हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं आईएफएफडीसी के चेयरमेन ने सरपंच प्रताप नेताम एवं पत्रकार परमेश्वर राजपूत को हरियाणा आने का दिया निमंत्रण…..

हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं आईएफएफडीसी के चेयरमेन ने सरपंच प्रताप नेताम एवं पत्रकार परमेश्वर राजपूत को हरियाणा आने का दिया निमंत्रण

OFFICE DESK :- हरियाणा के पूर्व मंत्री व आईएफएफडीसी गुडगांव के चेयरमेन चौधरी प्रहलाद सिंह पटेल छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे के दौरान ग्राम हीराबतर पहुंचे,

जहां किसान एवं महिला समूह के कार्योँ को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही किसानों को उन्नत तकनीक से खेती हेतु केले व पपीते का पौधे भी वितरण किये। साथ ही इफको टोकियो परियोजना के जनकल्याणकारी कार्यों की समीक्षा भी की।

इसी क्रम में गांव के कार्यों को देखते हुए कल हरियाणा के लिये रवाना होते हुए ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के सरपंच प्रताप नेताम एवं पत्रकार परमेश्वर राजपूत को हरियाणा आने का न्यौता देते हुए

कहा कि उन्नत किस्म की खेती एवं कम पानी से तैयार फसलें व फलदार वृक्षों की खेती की तकनीक अध्ययन हेतु हरियाणा आने का निमंत्रण दिया।

और वे इस तकनीक को अध्ययन कर इस प्रकार से अपने गांव के कृषक एवं महिलाओं को तकनीकी रूप से खेती की जानकारी दे सके। इस दौरान उनके साथ इफको टोकियो के अधिकारी तनवीर खान, हरीश यादव,सरपंच प्रताप नेताम एवं परमेश्वर राजपूत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *