छत्तीसगढ़; धमतरी: सड़क किनारे काउंटर लगाकर बेधड़क चल रहा सट्टेबाज़ी का कारोबार! पुलिस अंजान या फिर…?

सैयद जावेद हुसैन, (सह संपादक -छत्तीसगढ़):

धमतरी- शहर व आसपास के इलाकों में इन दिनों सट्टेबाजी में धड़ल्ले से लग रहे हैं लाखों! पुलिस अंजान या फिर बात कोई और है? ये चर्चा शहर में इन दिनों काफी आम हो रही है। 

विश्वसनीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ही 3 वार्ड जिनमे बनियापारा, टिकरापारा, रामबाग में बकायदा काउंटर लगाकर सट्टेबाजी का कारोबार चलाया जा रहा है।

जिसमे रोजाना 50 लाख से ज्यादा की सट्टा-पट्टी काटी जा रही है। इसके साथ ही शहर से लगे ग्राम कोलियारी, संबलपुर में भी इसी तरह सट्टेबाजी का कारोबार बेधड़क चल रहा है।

जिससे वार्ड समेत आसपास के इलाकों का माहौल खराब हो रहा है, अब आसपास के लोगों को कई तरह की दिक्कतें भी होने लगीं हैं। बनियापारा, टिकरापारा वार्ड के कुछ जागरूक युवाओं ने प्रतिनिधि को बताया कि वार्ड की मुख्य सड़क में रोजाना खाईवाल के गुर्गे सड़क किनारे ही काउंटर लगाकर सामने मौजूद रहते हैं, और बेखौफ होकर सट्टापट्टी लिखने का काम वहां जारी है, जिसके कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को वहां से होकर गुजरने में कई तरह की दिक्कतें आ रहीं है। इस मामले में कुछ युवा इकट्ठे होकर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से शिकायत की योजना भी बना रहे हैं। 

मालूम हो कि मंगलवार को ही पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर ने क्राइम मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिले में सट्टेबाजी में अंकुश लगाया जाए, लेकिन कोतवाली समेत अन्य थाना क्षेत्र में लगातार खुलेआम सट्टेबाजी का कारोबार चलने से पुलिस की कार्यशैली पर उंगलियां उठने लगीं हैं।

इसके साथ ही सूत्र ने बताया है कि प्रत्येक खाईवाल के द्वारा कोतवाली थाने के एक सिपाही के माध्यम से हर महीने तकरीबन सवा लाख रुपए की भेंट पहुंचाई जा रही हैं, इसी वजह से सट्टा खिलवाने वालों के हौसले बुलंद हैं। बहरहाल इस मामले में आगे और भी खुलासे किए जायेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *