दुर्ग नगर निगम; स्वीकृत कार्य जल्द शुरू कराए जाएंगे, बजट में हर क्षेत्र के विकास के लिए सुझावों पर अमल करेंगे, बजट के लिए पार्षदों और वरिष्ठों से मांगे सुझाव…

शहर में आगामी वित्तीय वर्ष के बजट को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।

इसे लेकर निगम द्वारा नियमित रूप से पार्षदों और शहर के प्रबुद्धजनों से सुझाव मांगे जा रहे हैं।

ताकि इस आधार पर बजट में उसे समाहित कर योजनाएं तैयार की जा सके। इसे लेकर शुक्रवार को डाटा सेंटर में बैठक हुई।

बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस दौरान स्वीकृत कामों को जल्द शुरू कराए जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक वार्ड 28 से 48 के पार्षदों और प्रबुद्धजनों के लिए आयोजित की गई। आयुक्त ने कहा- प्रस्ताव बनाकर दें, बजट में शामिल करेंगे

आयुक्त ने पार्षदों से कहा कि वार्डों से जुड़े कार्यों का प्रस्ताव बनाकर वे महापौर या आयुक्त के नाम से दें। उन्हें बजट में शामिल कर सामान्य सभा में लाया जाएगा।

इस दौरान प्रमुख रूप से सड़क, नाली, पेयजल के इंतजाम से जुड़े विषयों को शामिल करने की अपील की गई। बैठक में एमआईसी अब्दुल गनी, दीपक साहू, कुलेश्वर साहू, नीता जैन, प्रकाश जोशी सहित अन्य मौजूद थे।

शहर के 15 जगहों पर बैडमिंटन कोर्ट बनेंगे
महापौर ने अवगत कराया कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में बेडिमिंटन कोर्ट बनाया जाना है। इसे लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। वार्डों का निर्धारण नहीं किया गया है।

जल्द ही वार्ड का चयन किया जाएगा। इसे लेकर भी सुझाव मांगे गए। बैठक में नाली निर्माण, सड़क सीमेंटीकरण, डामरीकरण, नाली निर्माण पुलिया, सीसी रोड मरम्मत व लाइब्रेरी में फर्नीचर, कुर्सी टेबल संधारण कार्य, चौड़ीकरण व उन्नयन कार्य सहित अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की गई। आने वाली बैठक में भी इस पर चर्चा की जाएगी।

वार्डों में कैमरों के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने कहा
आयुक्त ने कहा सुरक्षा के लिहाज से वार्डों में कैमरे लगाए जाएंगे।

इसके लिए प्रस्ताव पार्षद की तरफ से आएं। इस दौरान वार्ड 39 में सीसी टीवी कैमरा लगाने हेतु , तालाबों का सौंदर्यीकरण के विषय पर एवं नया पारा चौक के आसपास अवैध रूप से मांस व सुअरों को काटकर बेचने की शिकायत भी सामने आई।

साथ ही लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को बनवाने की अपील की गई। इस कार्य कराए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा शहर विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *