मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बदल देगी बहनों की जिंदगी- मुख्यमंत्री चौहान…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ” मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” बहनों की जिंदगी बदल देगी। इस योजना की लॉन्चिंग 5 मार्च को भोपाल के जम्बूरी मैदान में विशाल कार्यक्रम के माध्यम से होने जा रही है।

मुख्यमंत्री चौहान रात्रि में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में योजना की लॉन्चिंग के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मंच पर बहनों का सम्मान होगा, जो प्रदेश की सभी बहनों के लिए प्रतीक स्वरूप होगा।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गाँव-गाँव में होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा योजना के प्रपत्र भरवाने की व्यवस्था की जाएगी। बहनें बिचौलियों से दूर रहें।

मुख्यमंत्री चौहान बहनों को योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रपत्र भरने की प्रक्रिया समझाएंगे। योजना की जानकारी देंगे और बहनों से संवाद भी करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना थीम सॉन्ग की लॉन्चिंग भी होगी। ब्रोशर का विमोचन होगा और लघु फिल्म भी लॉन्च होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *