आखिर कैसे फैला था कोरोना, अमेरिका में उठेगा इस राज से पर्दा; प्रतिनिधि सभा की मंजूरी…

अमेरिका में कोविड-19 की उत्पत्ति कैसे हुई थी, इस राज से पर्दा उठाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने कोविड-19 की उत्पत्ति के बारे में खुफिया जानकारी सार्वजनिक करने के लिए शुक्रवार को सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान कर दी। सदन में दोनों दलों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इस घातक महामारी की शुरुआत के तीन साल पूरा हो चुके हैं।

राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा
सदन ने इस प्रस्ताव को शून्य के मुकाबले 419 मतों से मंजूरी दी। अब इसे राष्ट्रपति जो बाइडन के पास भेजा जाएगा ताकि इसे कानून का रूप मिल सके।

इस प्रस्ताव पर हुई चर्चा संक्षिप्त और इस विषय पर केंद्रित रही कि अमेरिकी लोग जानना चाहते हैं कि घातक वायरस कैसे शुरू हुआ।

साथ ही भविष्य में ऐसे प्रकोपों ​​को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। सदन की एक समिति के अध्यक्ष माइकल टर्नर ने कहा कि अमेरिकी जनता को कोविड महामारी संबंधी हर पहलू की जानकारी का हक है।

मार्च 2020 में घोषित हुई थी महामारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मार्च 2020 में इसे महामारी घोषित किया था। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों में इस बात को लेकर मतभेद है कि इसकी उत्पत्ति प्रयोगशाला में रिसाव से हुई या जानवरों से वायरस फैला।

कई विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी की उत्पत्ति का असली कारण का पता कई वर्षों तक नहीं चल सकेगा। इस बीमारी के कारण अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *