छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बेरोजगारी भत्ता आवेदन 1 अप्रैल से प्रारंभ…

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 अप्रैल 2023 से लागू की जा रही बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है, इस योजना अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रू. प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिया जाएगा।

आवेदनो के सत्यापन के लिए जनपद पंचायत रामानुजनगर के समस्त गांव को 11 क्लस्टर मे विभाजित किया गया है, जिसमें उ.मा.वि.कृष्णपुर में कृष्णपुर, बरौल, परसापारा, अगस्तपुर, उमेशपुर, भरूहामुडा, कमलपुर है, उ.मा.वि.देवनगर में देवनगर, धनेशपुर, पण्डरी, पोड़ी, तेजपुर, बिसुनपुर, गोपीपुर, कल्याणपुर, उ.मा.वि. भुनेश्वरपुर में भुनेश्वरपुर मदनेश्वरपुर, शिवपुर, गोविंदपुर, पस्ता, बद्रिकाश्रम, कैलासपुर, नारायणपुर, उ.मा.वि.कन्या रामानुजनगर में रामानुजनगर, सरईपारा, त्रिपुरेशवरपुर कौशलपुर पंपानगर, लब्जी, दवना, उ.मा. वि. तिवरागुड़ी में तिवरागुडी, बरहोल, नकना,बकना, पिवरी, मकरबन्धा, छिंदिया, उ.मा. वि. उमापुर में मांजा, उमापुर, सुमेरपुर, तेलाईमुड़ा, लेडुआ उ.मा. वि. गणेशपुर में गणेशपुर, पंचवटी, रामतीर्थ, बरबसपुर, परमेश्वरपुर, अर्जुनपुर, हनुमानगढ़, पवनपुर, उ.मा. वि. मदनपुर में मदनपुर, जगतपुर, रामेश्वरम, केशवपुर, द्वारिकपुर, गोकुलपुर, उ.मा. वि. सोनपुर में पम्पापुर, कोट, सोनपुर, तेलसरा, चन्द्रपुर, पटना, उ.मा. वि. साल्ही में रामपुर, साल्ही, आमगांव, जगरनाथपुर, सागरपुर, सिन्दूरी, उ.मा. वि. परशुरामपुर में सुरता, परशुरामपुर, अक्षयपुर, राजपुर, पतारापाली, मोहनपुर है। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के नेतृत्व में  https://berojgaribhatta.cg.nic.in/  पोर्टल पर 1 अप्रैल से ऑनलाइन से आवेदन किए जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *