Twitter के लोगो से चिड़िया गायब, उसकी जगह दिखने लगा कुत्ता; जानें एलन मस्क ने ऐसा क्यों किया…

लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter की पहचान नीले रंग की चिड़िया (ब्लू बर्ड) वाले लोगो के जरिए आसानी से होती रही है लेकिन मंगलवार सुबह हुए बदलाव ने सबको हैरान कर दिया है।

ट्विटर के लोगो के तौर पर दिखने वाली नीली चिड़िया अचानक गायब हो गई है और इसकी जगह मीम्स में दिखने वाले एक कुत्ते का चेहरा नजर आ रहा है।

यह मजेदार बदलाव ट्विटर के मालिक और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने किया है और पहले किया गया अपना वादा निभाया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। 

ट्विटर लोगो की जगह दिख रहा कुत्ता शीबा ईनु प्रजाति का है और अपने फनी चेहरे की वजह से ढेरों सोशल मीडिया मीम्स और जोक्स में दिखता रहा है।

यह कुत्ता डोगीकॉइन नाम की क्रिप्टोकरेंसी की पहचान भी है। The Information के मुताबिक, ट्विटर लोगो की जगह डोगीकॉइन का लोगो दिखने के बाद इस क्रिप्टोकरेंसी में 30 पर्सेंट का उछाल आया है।

आपको बता दें, मस्क माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लंबे वक्त से ऐक्टिव हैं और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े ट्वीट्स भी करते रहते हैं। मस्क खुद भी डोगीकॉइन को सपोर्ट कर रहे हैं। 

एलन मस्क ने क्यों किया इतना बड़ा बदलाव?
मस्क मजेदार हरकतें और ट्वीट्स करते रहते हैं और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खरीदने से पहले उन्हें एक ट्विटर यूजर ने ट्विटर खरीदने और इसका लोगो बदलकर डोगी मीम कर देने की सलाह दी थी।

जवाब में मस्क ने लिखा था कि ऐसा करना मजेदार होगा। अब पिछले साल मार्च में हुए कन्वर्सेशन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एलन मस्क ने लिखा है, ‘जैसा कि मैंने वादा किया था।’

यानी कि 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने वाकई वह कर दिया है, जो एक साल पहले तक किसी को सिर्फ मजाक लगता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *