मेट्रो में ‘उर्फी जावेद’ की तरह कपड़े पहनी दिखी लड़की तो लोगों का चकराया माथा, DMRC को भी देना पड़ा बयान…

दिल्ली मेट्रो के एक कोच में बेहद ‘छोटे कपड़ों’ में सफर कर रही एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में बेहद ‘छोटे कपड़ों’ वाली ये लड़की दूसरी महिला यात्रियों के साथ में मेट्रो कोच के अंदर बैठी हुई नजर आती है।

बाद में वह खड़ी होकर वहां से चली जाती है। कुछ लोग इस महिला की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए इसकी तुलना टीवी कलाकार उर्फी जावेद से कर रहे हैं। दरअसल उर्फी भी इसी तरह के अपने कपड़ों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।

सोशल मीडिया पर यह मामला ट्रॉप ट्रेंड में आने के बाद दिल्ली मेट्रो को भी इस मामले पर बयान जारी करना पड़ा।

डीएमआरसी ने सोमवार शाम जारी बयान में कहा, ‘डीएमआरसी अपने यात्रियों से सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करती है जो समाज में स्वीकार्य हैं।’

इसमें यह भी कहा गया है कि ‘यात्रियों को ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए या ऐसा कोई पहनावा नहीं पहनना चाहिए जिससे दूसरे यात्रियों की संवेदनाएं आहत हों।’

मेट्रो में अभद्रता दंडनीय अपराध
दिल्ली मेट्रो ने कहा कि डीएमआरसी का संचालन और रखरखाव अधिनियम में ‘अभद्रता’ को धारा 59 के तहत दंडनीय अपराध के रूप में सूचीबद्ध करता है।

उन्होंने कहा, ‘हम अपने सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि वे मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में यात्रा करते समय कृपया मर्यादा बनाए रखें।

हालांकि, यात्रा करते समय कपड़ों की पसंद जैसे मुद्दे एक व्यक्तिगत मुद्दा है और यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एक जिम्मेदार तरीके से अपने आचरण का खुद ध्यान रखें।’

लड़की बोली- कई महीनों से ऐसे ही कर रही सफर
मेट्रो वाली इस लड़की की पहचान रिदम चन्ना के रूप में हुई है। 19 वर्षीय रिदम खुद को एक मॉडल और एक्टर बताती हैं।

उसने अपने पहनावे को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि यह कोई एक दिन में नहीं हुआ, बल्कि वह कई महीनों से इसी तरह मेट्रो में यात्रा कर रही हैं। जो अब वायरल हुआ है।

रिदम ने बताया, ‘मैं एक रूढ़िवादी परिवार से आती हूं, जहां मुझे वह करने की इजाजत नहीं थी जो मैं चाहती थी, इसलिए एक दिन मैंने फैसला किया कि अब से मैं बस अपने मन का करूंगी, क्योंकि यह मेरी जिंदगी है।’

उसने बताया कि उसे दिल्ली की पिंक लाइन पर यात्रा करने की इजाजत नहीं दी गई, लेकिन किसी भी अन्य लाइन पर उसे इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *