जरा सी गलती और उड़ जाएंगे सारे Whatsapp वीडियो, फौरन बदल लें यह ऐप सेटिंग…

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का भारत में सबसे बड़ा यूजरबेस है और आप भी इसका इस्तेमाल करने वालों में जरूर होंगे।

करोड़ों यूजर्स ढेरों जरूरी बातें इस प्लेटफॉर्म की मदद से करते हैं और इसपर फोटो-वीडियोज भी शेयर किए जाते हैं।

हालांकि, जरा सी गलती के चलते आपके सारे वॉट्सऐप वीडियोज एकसाथ डिलीट हो सकते हैं। अगर आप ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं तो ऐप सेटिंग्स में जाकर छोटा सा बदलाव करना होगा। 

ऐसे हालात में डिलीट हो सकते हैं वीडियोज
अगर आप किसी वजह से वॉट्सऐप अनइंस्टॉल करते हैं और दोबारा इंस्टॉल करते हैं तो बैकअप की मदद से ही मेसेजेस और मीडिया रीस्टोर किया जाता है।

अगर आपने वीडियोज को बैकअप का हिस्सा नहीं बनाया है तो वे रीस्टोर नहीं होंगे। आपको बता दें, बैकअप फाइल्स का साइज छोटा रखने के लिए वीडियोज को उनका हिस्सा तब तक नहीं बनाया जाता, जब तक यूजर्स खुद ऐसा करने का फैसला ना करे।

लोकल बैकअप के बजाय क्लाउड पर सेव बैकअप से वॉट्सऐप चैट्स रीस्टोर किए तो आपके वीडियोज डिलीट हो सकते हैं। 

आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए सेटिंग्स बदलें
अगर आप चाहते हैं कि वॉट्सऐप वीडियोज को भी आपके चैट बैकअप का हिस्सा बनाया जाए और नए डिवाइस में वॉट्सऐप इंस्टॉल करते ही वीडियोज भी आ जाएं तो आपको चंद सेटिंग्स में बदलाव करने चाहिए। आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 
1. वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद आपको ऐप ओपेन करनी होगी। 
2. इसके बाद आपको दाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स मेन्यू में जाकर ‘Chats’ पर टैप करें। 
3. चैट्स में जाने के बाद आपको सबसे नीचे स्क्रॉल करने के बाद Chat Backup पर टैप करना होगा। 
4. यहां क्लाउड बैकअप सेक्शन में आपको सबसे नीचे ‘include videos’ ऑप्शन के सामने दिया गया टॉगल इनेबल करना होगा। 

ऐसा करने के बाद आपके वीडियोज भी चैट बैकअप का हिस्सा बन जाएंगे। ध्यान रहे, वीडियोज को बैकअप में शामिल करने की स्थिति में बैकअप फाइल का साइज जरूर बढ़ जाएगा।

फायदा यह होगा कि आपको वॉट्सऐप वीडियोज खोने का कोई डर नहीं रहेगा और हर बार वे आसानी से रीस्टोर हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *