नोएडा में पत्‍नी की हत्या कर यमुना नदी में फेंक दिया था शव, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्‍थी…

उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में एक शख्‍स द्वारा अपनी पत्‍नी का कत्‍ल कर शव को यमुना नदी में फेंकने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि अपनी पत्नी पर विवाहेतर संबंध का शक करने वाले एक व्यक्ति को मंगलवार को उसकी हत्या करने और ईंटों से बंधे शव को यमुना नदी में एक बोरे में भरकर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि श्रवण और ऊषा की उम्र 30 वर्ष के आसपास है। ये दोनों जेवर थाना क्षेत्र के छतंगा खुर्द गांव में रहते थे।

श्रवण पत्‍नी का कत्‍ल करने के बाद पुलिस में उसके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराने पहुंच गया था, ताकि किसी को उस पर शक न हो। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “सोमवार को श्रवण ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई और उसी दिन अलीगढ़ में रहने वाले ऊषा के परिवार के सदस्यों ने भी पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उसे श्रवण ने मार डाला है।

इसके बाद श्रवण को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उसने रविवार और सोमवार की दरमियानी रात अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की। श्रवण ने बताया कि हत्‍या के बाद शव को एक बोरे में भरकर उसमें कुछ ईंटों को भी डाल दिया और उसे यमुना में फेंक दिया।”

अधिकारी ने कहा कि आगे की पूछताछ के दौरान, दिहाड़ी मजदूर श्रवण ने खुलासा किया कि उसका मानना ​​है कि उसकी पत्नी का उनके गांव के एक व्यक्ति के साथ विवाहेतर संबंध था, जिसके कारण वे अक्सर लड़ते थे।

पुलिस ने कहा कि मंगलवार को जेवर पुलिस थाने में श्रवण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की एक टीम और मेरठ के विशेषज्ञ गोताखोरों को यमुना से शव निकालने के काम में लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *