क्या कोरोना की चौथी लहर भी पहले की तरह होगी खतरनाक? IIT कानपुर के प्रोफेसर ने किया ये दावा…

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से तेजी के साथ सामने आ रहे हैं।

जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। दिन प्रतिदिन मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

सभी राज्यों से मामले सामने आ रहे हैं ।उत्तर प्रदेश में भी रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में अब हर रोज़ 6 हज़ार से ज्यादा केस आने लगे हैं।

कोरोना ने बीते सालों में काफी तबाही मचाई है ।जिसको लेकर लोगों में भय भी है। वही इस बीच आईआईटी कानपुर के प्रोफ़ेसर मनिन्द्र अग्रवाल ने एक बार फिर कोरोना को लेकर भविष्यवाणी की है।

उन्होंने कहा है कि इस बार भी मामले सामने आएंगे। लेकिन इस बार घबराने की जरूरत नहीं है। यह आम खासी जुखाम की तरीके निकल जाएगा। किसी भी तरीके की कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आएगी।

प्रोफेसर अग्रवाल की सभी भविष्यवाणियां बिल्कुल सत्य
कोरोना ने 2 साल देश को काफी प्रभावित किया है। लाखों लोगों की इस महामारी ने जान ले ली थी। इस बीच आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अग्रवाल की सभी भविष्यवाणियां बिल्कुल सत्य साबित हुई है।

उन्होंने अपने गणित सूत्री मॉडल का इस्तेमाल कर सारी भविष्यवाणियां की थी ।जो सही साबित हुई थी। वही एक बार फिर उन्होंने भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में हजारों की संख्या में रोजाना मामले सामने आएंगे, जो कहीं ना कहीं चिंता का विषय तो है।

लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस भी तरीके से हावी नहीं होगा बल्कि यह एक आम वायरल और खांसी जुकाम की तर्ज पर सिमट कर रह जाएगा और लोगों को इससे किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *