अमेरिका की अटलांटा जेल में जीवित इंसान को काट-काटकर खा गए खटमल, बुरे हाल में मिला शव; हैरान करने वाली घटना…

अमेरिका की अटलांटा जेल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां की जेल में कीड़ों और खटमलों के काटने से एक कैदी की मौत हो गई है।

मृतक कैदी के परिवार वालों ने यह दावा है। उनका कहना है कि जेल की काल कोठरी में कीड़े और खटमल इंसान को खा गए। इसके चलते उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान लाशॉन थॉम्पसन के तौर पर हुई है। थॉम्पसन को रेप मामले में दोषी पाए जाने के बाद सजा सुनाई गई थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों तक दोषी को सामान्य जेल में रखा गया, लेकिन जजों ने उसे मानसिक रूप से बीमार घोषित कर दिया। इसके बाद उसे फुलटॉन काउंटी जेल की साइकियाट्रिक बेंच भेज दिया गया था।
 
मृतक के परिवार वालों के साथ ही वकील माइकल डी हार्पर ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कैदी की देखभाल सही ढंग से नहीं की गई।

वकील ने इस मामले को लेकर जेल प्रशासन को दोषी ठहराया है। उन्होंने इस पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘जेल में उसके साथ जानवरों से भी बदतर सुलूक किया गया। लाशॉन को जिस बैरक में रखा गया था, वह किसी जानवर को रखने के लायक भी नहीं है।’

‘थॉम्पसन की एक तरह से हुई हत्या’ 
थॉम्पसन के परिवार के वकील ने उनके शव की तस्वीरें भी जारी की हैं। इनमें शव पर कीड़ों और खटमलों को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

फोटो जारी करते हुए वकील ने दावा किया कि थॉम्पसन की एक तरह से हत्या हुई है। उसे तड़पा-तड़पा कर मारा गया है जो कि गलत है।

वह इस तरह की मौत का हकदार नहीं था। उन्होंने कहा, ‘जेल की जिस कोठरी में थॉम्पसन को रखा गया था उसकी हालत तो ऐसी है कि वहां वो किसी बीमार जानवर को भी नहीं रखा जा सकता।’

जेल प्रशासन का बयान आया सामने
इस बीच, घटना को लेकर जेल प्रशासन की ओर से जारी बयान में सफाई दी गई है। इसमें कहा गया, ‘थॉम्पसन की गिरफ्तारी को तीन महीने बीत चुके थे।

उन्हें जेल की कोठरी में अचेत अवस्था में पाया गया। इस मामले को लेकर मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। इसमें कहा गया कि कैदी को बचाने का पूरा प्रयास किया गया मगर सफलता नहीं मिली। यह बात सही है कि जेल प्रशासन ने बैरक में कीड़े और खटमल होने की बात स्वीकार की है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *