छत्तीसगढ़; धमतरी: राजीव भवन के तोड़फोड़ के 5 आरोपियों को भेजा गया जेल, तो भाजपा, बजरंग दल, विहिप ने घेरा थाना! देर शाम सभी की हुई जमानत…

सैयद जावेद हुसैन – सह संपादक (छत्तीसगढ़):

धमतरी- बजरंग दल द्वारा कांग्रेस भवन में तोड़फोड़ के मामले में कोतवाली मे 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया और शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही के विरोध में शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे भाजपा की अगुआई में बजरंग दल, विहिप के कार्यकर्ता कोतवाली थाने का घेराव कर गिरफ्तारी देने पहुंचे। इस दौरान पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। 

मालूम हो कि कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने के विरोध को लेकर धमतरी में बजरंग दल के कार्यकर्ता 3 मई को कांग्रेस का पुतलादहन करने गांधी मैदान में जुटे थे, इस दौरान पुलिस के हस्तक्षेप से पुतला दहन तो वे कर नही पाए, जिसके बाद वे राजीव भवन में घुसकर नेताओं के पोस्टर फाड़े, तोड़फोड़ की, इस आरोप के आधार पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर करवाई थी।

जिस पर कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया, आज कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा, बजरंग दल, विहिप के नेता कार्यकर्ता कोतवाली का घेराव करने पहुंचे, जहां वे अपनी ही गिरफ्तारी की मांग को लेकर तकरीबन 2 घंटे तक कोतवाली के सामने प्रदर्शन करते रहे।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने जिन्हे गिरफ्तार किया, वे उस दिन मौके पर मौजूद ही नही थे, पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही की है, जो धाराएं उन कार्यकर्ताओं पर लगाई गई है उन्हे हटाया जाए, और केस को यहीं खत्म किया जाए।

जिस पर एएसपी मेघा टेंभुरकर ने डीएसपी लेवल के अधिकारियों से पुनः बारीकी से जांच करवाने की बात कही है।

वहीं देर शाम सभी 5 गिरफ्तार हुए बजरंगदल के कार्यकर्ताओं की जमानत होने पर उनका स्थानीय मकई चौक में भाजपा, बजरंग दल, विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *