महासमुंद : ज़िले में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद व बीज…

जिले के सहकारी समितियों में 1 अप्रैल से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण एवं कृषि आदान जैसे. बीज, उर्वरक, वर्मी कम्पोस्ट का वितरण आरंभ हो चुका है।

उप संचालक कृषि श्री एफ़.आर. कश्यप ने बताया कि जिले के सहकारी समितियों में यूरिया 6580 टन एस.एस.पी. 2875 टन, डी.ए.पी. 6713 टन, पोटाश 829 टन एन.पी.के. 71 टन तथा पर्याप्त मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट का भंडारण किया गया है।

सहकारी समितियों में किसानों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर अनाज, दलहन एवं तिलहन एवं प्रमाणित बीजों का विक्रय दर निर्धारित है।

बीज खरीफ 2023 कृषकों हेतु निर्धारित विक्रय दर प्रति क्विंटल धान मोटा 2800, धान पतला 3000, धान सुंगधित 3400, कोदो 6000 क़ीमत है।

इसी प्रकार रागी 4600, अरहर 8400, उड़द 10250, मूंग 10100, सोयाबीन 8100, मूंगफली 9500, तिल 14700, रामतिल 11050, ढेंचा 8350, सनई 7800 पर उपलब्ध है।

जिले के सहकारी समितियों में 12824 क्विंटल धान बीज का भंडारण किया जा चुका है। कृषि विभाग जिले के समस्त किसान बंधुओं से खाद एवं बीज के अग्रिम उठाव करने हेतु अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *