ताबड़तोड़ गोलीबारी के बीच इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बाहर निकाले गए इमरान, भारी सुरक्षा के बीच घर रवाना…

ताबड़तोड़ गोलीबारी के बीच इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर निकाला गया है।

खबर के मुताबिक, भारी सुरक्षा के बीच उन्हें उनके घर ले जाया जा रहा है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर ताबड़तोड़ गोलीबारी की खबर है।

गोलीबारी के समय पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अंदर ही मौजूद थे। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर 30 मिनट के अंतराल में कम से कम तीन बार गोलीबारी की आवाज सुनी गई।

गोलीबारी रुक-रुक के हो रही थी। उच्च न्यायालय के आसपास की इमारतों में स्नाइपर तैनात किए गए हैं। एसएसपी मसूद बंगश ने अदालत के बाहर मीडिया को बताया कि राजधानी के जी-11 सेक्टर के पास मेहराबादी की ओर से गोलियां चलाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि वे “लोग करीब आ रहे रहे हैं।” उन्होंने कहा, “इस स्थिति में इमरान खान [इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से] को कैसे ले जाया जाए इसको लेकर सुरक्षा मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।’

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना प्रमुख को देश का दुश्मन बताते हुए कहा है कि उन्हीं की वजह से देश का ये हाल हुआ है।

इमरान खान की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब वे खबर लिखे जाने तक इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर ही मौजूद थे। बता दें कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पूरे पाकिस्तान में दर्ज सभी मामलों में गिरफ्तारी से 15 मई तक रोक लगा दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले दिन में उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले में भी दो सप्ताह के लिए जमानत दी गई थी। 

कोर्ट चैंबर से बाहर निकलने के बाद इमरान खान मीडिया से मुखातिब हुए और पाकिस्तान में चल रहे घटनाक्रम के लिए पाक सेना प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “यह मामला सुरक्षा का नहीं है। केवल एक आदमी है जो इसके लिए जिम्मेदार है, वह सेना प्रमुख हैं। सेना प्रमुख को डर है कि सत्ता में वापस आने के बाद वह अपना पद खो देंगे, लेकिन मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं करूंगा।”

इमरान खान ने कहा, “मैंने उन्हें पहले भी चेताया था कि इस देश को अब गलत रास्ते पर मत ले जाना, आज जब जनता घरों से निकली तो यह उनकी जिम्मेदारी है। मुझे नहीं पता था कि लाहौर कोर कमांडर के घर में क्या हुआ, मैं जेल में बंद था।” इमरान ने खुलकर कहा कि देश के सेना प्रमुख पाकिस्तान को बर्बाद कर रहे हैं।” इमरान ने कहा कि इस देश जितना नुकसान ‘दुश्मन’ ने नहीं पहुंचाया उतना सेना प्रमुख पहुंचा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *