कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का वादा, सरकार आई तो गरीबों को देंगे 100-100 गज के प्लॉट…

कर्नाटक में जीत से उत्साही कांग्रेस पार्टी की नजरें अब अन्य राज्यों में जीत पर है।

इसके लिए पार्टी ने रणनीति भी तय करनी शुरू कर दी है। हरियाणा में भी अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं। 

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणावासियों से वादों की झड़ी लगा दी। कहा कि अगर उनकी सरकार आती है तो 500 रुपए में रसोई सिलेंडर से लेकर गरीबों को 100-100 गज का प्लॉट दिया जाएगा। उन्होंने जनता से 6 वादे किए।

हरियाणा के रोहतक से तीन बार के सांसद और राज्यसभा एमपी दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा वासियों से 6 वादे किए हैं।

ट्विटर पोस्ट में एक वीडियो शेयर करते हुए हुड्डा ने कहा कि अगर 2024 में उनकी सरकार बनती है तो कांग्रेस सरकार हरियाणा वासियों को 6 तोहफे देंगे।

100-100 गज के प्लॉट
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा वासियों से हमारा वादा है, 2024 कांग्रेस सरकार बनने पर हम ₹500 में रसोई गैस, 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, 2,00,000 खाली पड़े सरकारी पदों पर पक्की भर्ती, बुढ़ापा पेंशन ₹6000 हर महीने, पुरानी पेंशन योजना बहाल और गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट देंगे।

एमपी-CG और राजस्थान के लिए रणनीति
कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी ने अन्य राज्यों पर अपना फोकस बढ़ा दिया है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि आगामी 24 मई को एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं को बैठक के लिए बुलाया गया है। जिसमें राज्यों में आगामी चुनावों पर रणनीति तय की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।

कर्नाटक में 5 वादे पूरे
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाते ही चुनाव पूर्व किए पांचों वादों को पूरा कर लिया है। सिद्धारमैया सरकार ने शपथग्रहण के दो घंटे के भीतर पहली कैबिनेट बैठक में पांचों वादों को मंजूर किया। सिद्धारमैया ने कहा कि उनका सरकार अपने हर वादे के प्रति प्रतिबद्ध है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *