मेला बाजार में पहुंचे विधायक जैन ने सुख- समृद्धि की कामना की…..

मेला बाजार में पहुंचे विधायक जैन ने सुख- समृद्धि की कामना की

जगदलपुर : कुलगांव व आडावाल के मेला में सम्मिलित होकर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दी बधाई

मंगलवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कुलगांव तथा आड़ावाल के मेला बाजार में शिरकत की। दोपहर बाद वे पहले कुलगांव तथा उसके बाद आड़ावाल पहुंचे। दोनों जगहों पर उन्होने बस्तर अंचल के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। कुलगांव में उन्होने तेलगीन मातागुड़ी में पूजा की। आड़ावाल के श्री श्री गंगादई, शीतला व भैरी डोकरी माता मंदिर में आयोजित बाजार मेला में भी संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन सम्मिलित हुए।

उन्होने मेला- मडई को बस्तर की सांस्कृतिक पहचान बताते कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में बस्तर की आदिम संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन पर कार्य किया जा रहा है। देवगुडियों की मरम्मत का काम आडावाल सहित सभी जगह हो रहा है।

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 150 से अधिक देवगुडियों का जीर्णोद्धार से यह संकेत मिलता है कि कांग्रेस सरकार इस मामले कितनी अधिक जागरूक व संवेदनशील है। इससे पूर्व मेला में सम्मिलित होने पंहुचे संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन का धूमधाम से स्वागत किया गया।

विधायक रेखचंद जैन ने भक्ति भाव से समस्त देवियों की पूजा- अर्चना की। तत्पश्चात देवी- देवताओं, डोली, छत्र तथा लाट आदि का मान- सम्मान किया।

इस दौरान सरपंच जयंती कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष नीलूराम बघेल, महेश राव, टुकमन सिंह ठाकुर, ज्योति राव, गुप्तेश्वर पटनायक, नगी राव, बिट्टू शर्मा, संजय गुप्ता, मन्नुलाल साहू, विजय सिंह, एमआईसी सदस्य राजेश राय, गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, लोकेश सेठिया समेत बड़ी संख्या में पंचायतवासी मौजूद थे।

वहीं कुलगांव में हुए मेला बाजार के दौरान मुख्य अतिथि विधायक रेखचंद जैन के साथ राजेश राय, गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, विजय सिंह, सरपंच सोनो कश्यप, उप सरपंच बुरंदु राम, पंच रमेश, सोमारु,मंदना, सेवती, काशीराम, पुजारी जयराम, पूरन, सिरहा शोभाराम, बूटी, चिंगडू, मनु, किशोर यादव, सुखदेव बघेल, सुदरू, रामदास, गोविंद राम नायक, सचिव श्रुति मोहंती समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *