CAF जवान ने गांव में फैलाई दहशत, तलवार से हत्या की कोशिश की….

CAF जवान ने गांव में फैलाई दहशत, तलवार से हत्या की कोशिश की

बलरामपुर। छग के बलरामपुर जिले में एक सीएएफ के जवान की दबंगई देखने को मिली है। यहां जवान ने तलवार लहराकर गांव वालों को धमकाया और वार भी किया।

तलवार के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के महुआडीह का है।

बताया जा रहा है कि, सीएएफ का जवान कृष्णा दिवाकर शराब के नशे में था। नशे में ही वह महुआडीह के ग्रामीणों को जबरन धमकाने और तलवार से हमला करने लगा।

फिर ग्रामीणों ने किसी तरह उससे तलवार ले लिया और तलवार लाकर थाने में पुलिस को सौंपा और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस केस दर्ज कर मामला की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *