तेज हवा के साथ हुई बारिश जगह-जगह पर गिरे पेड़……

तेज हवा के साथ हुई बारिश जगह-जगह पर गिरे पेड़

कोण्डागांव / फरसगाँव : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर आने वाले क्षेत्रों में दो दिनों से लगातार हवा के साथ साथ बारिश हो रही है भीषण गर्मी से किसानों को राहत मिल रही है जानकारी के अनुसार 25 म‌ई से नवतप्पा शुरू हो रहा है हर साल म‌ई के महीने में नवतप्पा चालू होता है |

मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरवंड आश्रित ग्राम पिटीसपाल और ग्राम पंचायत हरवेल को जाने वाले मार्ग पर दिनांक 24/05/2023 बुधवार दोपहर 3 से 5 बजे के बीच आंधी के साथ साथ जबरदस्त मुसलाधार बारिश हुई

जिससे अधिकांश घरों के छत हवा के कारण पुरी तरह से नुकसान हुआ पिटीसपाल नयापारा से हरवेल जाने वाले मार्ग पर सड़क के बीचों-बीच एक विशालकाय बड़ा सा पेड़ गिरा जो आवागमन बाधित रहा जिसमें ग्राम हरवेल तर‌ईबेड़ा डीहीपारा कुल्दाडीही पीढापाल पिटीसपाल धामनपुरी किबड़ा गम्हरी बालेंगा राहटीपारा कोपरा छिंदली इसी मार्ग से होकर गुजरता पड़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *