बोहरिया, शीतला व जलनी माता का जयकारा विधायक जैन ने लगाया…..

बोहरिया, शीतला व जलनी माता का जयकारा विधायक जैन ने लगाया

जगदलपुर : घाटपदमूर, धरमपुरा और तेतरखुंटी के मेला- मड़ई में हुए शामिल

देवगुड़ियों में पूजा कर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की

संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन घाटपदमूर, धरमपुरा व तेतरखुंटी के मेला- मड़ई में सम्मिलित हुए। तीनों स्थानों पर क्रमशः बोहरिया, शीतला व जलनी माता के वार्षिक मेला- मड़ई का आयोजन किया गया था, जहां आसपास के ग्रामों से सैकड़ों लोग पहुंचे थे। विधायक ने देवगुडियों में पूजा- अर्चना कर बस्तर अंचल तथा राज्य के सुख, समृद्धि व शांति की कामना की।

उनके साथ उपस्थित लोगों व ग्रामवासियों ने माता बोहरिया, मां शीतला तथा जलनी माता का जयकारा लगाया। विधायक रेखचंद जैन ने पूजा पश्चात मेला में आए देवों तथा देवियों की पूजा की।

इस दौरान उनके साथ नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, राजेश राय, मुन्ना सेठिया, उमेश सेठिया, दयाराम कश्यप, सुषमा कश्यप, सुखराम नाग, अमरनाथ सिंह, सुरेन्द्र झा, गौरनाथ नाग, एस नीला, मनोरंजन शर्मा, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, विनोद कुकड़े आदि मौजूद रहे।

मेलों में यह भी सम्मिलित रहे घाटपदमूर में सरपंच लखीधर बघेल, मुन्ना सेठिया, उमेश सेठिया, तिलकराम यादव, शंकर बघेल, शंभू पुजारी, शांति सेठिया, मदना कश्यप, हीरामनी सेठिया, कोटवार गणेश, विश्वनाथ, शीला सेठिया समेत स्व सहायता समूह के सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी,

धरमपुरा के माता शीतला मेला में पुजारी अभिजीत प्रताप, सिरहा धनीराम निषाद, मुकेश निषाद, जगदीश निषाद, मनमोहन यादव, बलराम निषाद, शंकर निषाद, मंगलू कश्यप, पप्पू नाग, गुलाब निषाद, तुलसीराम निषाद, तारा निषाद, तिलक निषाद, बीतनाथ निषाद, देवेन्द्र निषाद, अनत कश्यप, बुदन निषाद,

दर्शनीय, गौरी तथा तेतरखुंटी के जलनी माता मेला में वार्ड पार्षद तथा एमआइसी सदस्य सुषमा कश्यप, माता मंदिर संघ अध्यक्ष दुर्जन माग, श्याम सुन्दर बघेल, लक्ष्मीनाथ कश्यप, हिड़मा, त्रिनाथ कश्यप, सिरहा साधुराम बघेल, पुजारी पीतांबर बघेल, उमा नाग, मनिराम, दयाराम, प्रह्लाद बघेल, छोटू नाग, गोपाल पटेल, बालमती, गायत्री कश्यप, ललिता कश्यप समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *