दलपत सागर में फादर्स डे पर भावनात्मक प्रस्तुति ने दिलों को छू लिया……

दलपत सागर में फादर्स डे पर भावनात्मक प्रस्तुति ने दिलों को छू लिया

जगदलपुर : स्वछता आभियान के मेंबर्स, म्यूजिकल ग्रुप ने दी सुंदरप्रस्तुति

दलपत सागर, में स्वछता आभियान के मेंबर्स, स्वच्छ आवाज म्यूजिकल ग्रुप ने फादर्स डे के उपलक्ष में, पिता से संबंधित भावनाओं से जुड़े गाने गा कर, संगीत के माध्यम से, फादर्स डे मनाया साथ ही समिति के साथ साथ आम जनता के साथ भी अपनी भावनाऐं साझा की जिसे लोगों ने जमकर सराहना की।

इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजीव निगम ,मनीष शर्मा, कमलेश पात्रो ,नितेश जैन, मनीष हेमंत बिश्नोई, रेणुकश्यप अलका निगम वीरेंद्र ,नितेश सोनी ानिकपुरी ,दीपक श्रीवास्तव अमिता पात्रों मीसा शर्मा ,राजेंद्र सहित ग्रुप के अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *