डेगू प्रभावित छत्रपति शिवाजी वार्ड में भारी अस्वच्छता, नल से निकल रहे कीड़े…..

डेगू प्रभावित छत्रपति शिवाजी वार्ड में भारी अस्वच्छता, नल से निकल रहे कीड़े

जगदलपुर : डेगू प्रभावित वार्ड पहुँचा भाजपा दल, लोगों से बातचीत की, जानी परिस्थितियां

एक परिवार में तीन डेगू के मरीज, एक माह से अधिक कचरा गाड़ी बंद, सफाई को लेकर रहवासियों में भारी नाराज़गी

डेंगू से प्रभावित वीर छत्रपति शिवाजी वार्ड का आज भाजपा दल ने दौरा किया और वहाँ के रहवासियों से मुलाकात की। साथ ही डेंगू से पीड़ित मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की और वार्ड की स्थितियों का जायजा लिया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय, जिला मंत्री नरसिंह राव, जिला मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, सचेतक पार्षद राजपाल कसेर व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा मिश्रा ने आज सुबह डेंगू प्रभावित वार्ड के डोंगरीपारा की नंदू गली पहुंचे, जहाँ बीते 20 दिनों में एक ही परिवार में डेंगू के तीन मरीज़ मिले हैं।

जिसमें पति का ईलाज डिमरापाल मेडिकल कालेज में हो चुका है और पत्नी अभी भर्ती है। उनका छोटा बच्चा पडो़सी के घर पर है। वार्ड की महिलाओं दुर्गा देवी, सुनीता नेताम ने भाजपा के दल को बताया कि वार्ड में सफाई नहीं हो रही।

एक महीने से भी अधिक समय से कचरा गाड़ी का आना भी बंद है। नाराज़ महिलाओं ने कहा कि डेंगू के फैलने का कारण अस्वच्छता है । नोहर सिंह परिहार ने बताया कि नल के पानी से बारिक कीड़े निकल रहे हैं।

जिसकी शिकायत भी उन्होंने कई दिन पहले दर्ज करायी है। भाजपा दल ने वार्ड में घर घर भ्रमण कर रही एएनएम व मितानीन से भी चर्चा की। जिनके द्वारा बुखार आदि से पीड़ित लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है। बुखार होने पर मौके पर कीट से डेंगू की जांच की जा रही है।

मार्च महीने से अभी तक 10 डेगू के मरीज वीर छत्रपति शिवाजी वार्ड में निकल चुके हैं। भाजपा दल ने सीएचसीएमओ चतुर्वेदी से भी मौके पर फोन पर बात की । योगेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि डेंगू को फैलने से रोकने कड़े प्रयास की ज़रूरत है। जिसमें सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिये सर्वाधिक काम करने होंगे। डेगू प्रभावित क्षेत्र में अस्वच्छता से लोग परेशान है। शहर में भी सफाई इंतजाम का बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *