कोण्डागांव के गरम कुंआ की सच्चाई जानने पहुची बस्तर की सदभावना टीम……

कोण्डागांव के गरम कुंआ की सच्चाई जानने पहुची बस्तर की सदभावना टीम……

जगदलपुर : कोंण्डागांव से मसुरा ग्राम जो नेशनल हाईवे में स्थित जामकोट पारा में रामचंद यादव के घर के कुआं का पानी अचानक गरम होने लगा लोगों के द्वारा पानी को बाल्टी से निकालने पर पानी गरम पाया गया जिसका लोगों ने विडियों बनाकर वायरल कर दिया जिसके बाद कई क्षेत्रों से लोग रामंचद के घर कुआं में हुए अचानक गरम पानी देखने के लिए पहुंचने लगें ।

इसी तारतम्य में बस्तर जिला के जगदलपुर की सदभावना टीम के द्वारा कोंडागांव पहुंचकर कुआं का पानी अचानक गरम होने की सच्चाई जानने पहुंची । जिसमें रामचंद यादव ने सदभावना टीम को बताया कि कुआं में तडित चालक (बिजली गिरने) से पानी दो माह गरम था परन्तु अब धीरे – धीरे सामान्य की स्थिति में हो रहा है ।

रामंचद ने बताया कि कुआं में तडित चालक (बिजली गिरने) के दो दिन बाद कुआं से अचानक भाप निकल रहा था जिसे देखकर उसे डर लगने लगा फिर कुआं का पानी जैसे बाहर निकाला गया

तो पानी गरम स्थिति में था और भाप निकल रहा था जिसे देखने के लिए कई लोग पहुंचने लगे बाद में यह साबित हो गया कि पानी पर बिजल गिरा है जिसके कारण पानी गरम हो गया है किन्तु अब दो माह बीत जाने के बाद कुआं का पानी सामान्य स्थिति में है ।

इस सदभावना समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे जिसमें नारायण जोशी जगदलपुर, महेश पांडे कुम्हरावंड जयंत जोशी आसना, आदीजोशी जगदलपुर, धर्मेद पांडे तितरगांव, कामता प्रसाद पानीग्राही डोंगाघाट,

विनायक जोशी तितरगांव, तरूण पाढ़ी परऊगुडा से इस टीम के द्वारा सत्यता की जांच की गई जिसमें कुआं का पानी बिजली गिरने के कारण कुछ दिन के लिए गरम रहना सही है परन्तु अब यह पानी सामान्य स्थिति में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *