पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही , 8 दिन में अवैध शराब की बिक्री करते 50 आरोपियों गिरफ्तार

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही , 8 दिन में अवैध शराब की बिक्री करते 50 आरोपियों गिरफ्तार

कांकेर। पुलिस ने 8 दिन में अवैध शराब की बिक्री करते 50 आरोपियों को धर दबोचा है। जिले में अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस ने मुहिम चला रही है। इनसे जब्त शराब की अनुमानित बिक्री कीमत 63 हजार रुपए है। नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के कार्यभार संभालने के बाद पहली क्राइम मीटिंग में अवैध शराब बिक्री और परिवाहन करने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिया था।

विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक की ओर से लगातार थाना और चौकियों की कार्रवाई की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने क्राइम बैठक में थाना,

चौकी प्रभारियों को लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अधिक से अधिक करने का निर्देश दिया। वहीं आबकारी एक्ट के मामलों में की जा रही कार्रवाई को लेकर असंतोष जताया. साथ ही अभियान चलाकर और कड़ाई से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इसके बाद से ही जिले में अचानक अवैध शराब बिक्री और परिवाहन पर ताबड़तोड़ एक्शन होने लगा। कार्यवही के बाद से थानों और चौकियों में रोजाना औसतन 3 केस अवैध शराब बिक्री के आ रहे है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब बिक्री करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

कांकेर पुलिस के अनुसार 17 जून से 24 जून 2023 तक आबकारी एक्ट के 50 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें 50 आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इनमें अंग्रेजी शराब बिक्री के 17 केस, देशी के 15 और महुआ शराब बिक्री के 18 मामले दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *