नक्सलियों का पैसा बैंक खाते में जमा करने जा रहा आरोपित गिरफ्तार, दो हजार रुपये के 6.20 लाख रुपये जब्त…..

नक्सलियों का पैसा बैंक खाते में जमा करने जा रहा आरोपित गिरफ्तार, दो हजार रुपये के 6.20 लाख रुपये जब्त

बीजापुर : नक्सलियों का पैसा बैंक खाते में जमा करने जा रहे एक आरोपित ग्रामीण को सुरक्षा बल ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से छह लाख 20 हजार रुपये के दो हजार के नोट जब्त किए गए है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सीआरपीएफ 229 बटलियन व पुलिस की संयुक्त टीम ने आवापल्ली थाना क्षेत्र के तालपेरु पेट्रोल के पास वाहनों की जांच की |

जांच के दौरान में मुरदंडा कोमठगुड़ा के महेश बाड़से पिता भीमा (24) को रोककर जांच की गई तो उसके मोटरसाइकिल की टंगी में लगे कवर बैग में एक सफेद रंग की पालीथिन में दो-दो हजार रुपये के नोट की तीन गड्डी व अलग से 10 नोट सहित छह लाख 20 हजार रुपये मिले। साथ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के 30 पर्चे भी मिले हैं। रुपये व पर्चे सहित दो बैंक पासबुक, एक एंड्राइड मोबाइल व मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।

आरोपित बाड़से ने पूछताछ में बताया कि बासागुड़ा एलओएस कमांडर शंकर एवं नेंड्रा आरपीसी अध्यक्ष हड़मा कुहरामी ने महेश मुनगेल के साथ इसे 15 दिन पूर्व नेंड्रा बुलाया था। दो हजार रुपये के नोट की एक बड़ी रकम महेश मुनगेल को देते हुए बोला गया कि पूरे पैसा को अलग- अलग लोगों के खाते में जमा कराना एवं बाद में निकाल कर वापस कर देना। महेश मुनगेल ने दो-दो हजार रुपये के नौ लाख रुपये महेश बाड़से को देना बताया।

इसमें से एक लाख 80 हजार रुपये तीन दिन पूर्व आइसीआइसीआइ बैंक में जमा किया गया व एक लाख रुपये अन्य कार्य में खर्च कर दिया गया। बची हुई रकम छह लाख 20 हजार रुपये बैंक में जमा करने आवापल्ली एवं नक्सली पर्चा फोटोकापी कराकर हड़मा कुहरामी को देना बताया। प्रकरण में थाना आवापल्ली में छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित बाड़से को न्यायिक रिमांड पर बीजापुर न्यालय में प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *