छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को अपने मुख्य एजेंडा में शामिल करते हुए लगातार कार्य कर रही-लखेश्वर बघेल…..

छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को अपने मुख्य एजेंडा में शामिल करते हुए लगातार कार्य कर रही-लखेश्वर बघेल

जगदलपुर / बस्तर :- ग्राम पंचायत रामपाल शाला प्रवेश उत्सव के तहत नवप्रवेशित बच्चों को बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने मिठाई खिलायी और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया

बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने ग्राम पंचायत रामपाल में नवनिर्मित माध्यमिक शाला अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण कर ग्रामवासियों को शुभकामनायें ज्ञापित कर बच्चों के उज्जवल भविष्य कि कामना किया

राज्य सरकार दूर-दराज के इलाकों के बच्चों तक शिक्षा का उजियारा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत रामपाल में माध्यमिक शाला अतिरिक्त कक्ष स्कूल का शुभारंभ बस्तर विधायक बघेल द्वारा किया गया

बघेल ने कहा कि आज हमारी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि पूरे प्रदेश में शिक्षा का स्तर एक समान हो गया है

बघेल ने कहा कि सरकार और अभिभावकों की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है कि इन बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने के साथ ही उनका व्यक्तित्व विकास भी हो सभी वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों की शुरुआती शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही उनके आगे की शिक्षा के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं

जानकी राम ने कहा कि ग्राम रामपाल में माध्यमिक शाला की सौगात मिलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी यह विद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ने के नई ऊंचाइयां छूने में मददगार साबित होगा शिक्षा जीवन की अमूल्य धरोहर है हम संकल्पित भावना के साथ बच्चों का भविष्य गढ़ऩे का काम कर रहे हैं

सरपंच बुदरू ने कहा कि हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र चाहे वह उच्च शिक्षा हो या स्कूल शिक्षा सभी में उल्लेखनीय कार्य किए हैं और युवाओं के कल्याण के लिए भी कदम उठाए हैं

सरपंच बुदरू बघेल ने गुरुपूर्णिमा के दिन ही अपने बचपन के गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया श्री मेहरा जी ने अपने पढ़ाये हुए छात्र कि प्रशंसा करते हुए उसके भविष्य कि कामना किया

जिसमें मौजूद रहे जानकी राम सेठिया, सरपंच बुदरू राम बघेल,उपसरपंच जटिराम,मजहर खान, राजेश कुमार,डुमर, शंकर, रामया, दुर्गा, रूपचंद, लखेराम, शामू,BEO श्रीनिवास मिश्रा, नोडल ललित पुजारी,शोभासिंह मेहरा, एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *