अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे एवं उनके समस्त पदाधिकारियों के साथ छोटे भाई आबकारी विभाग के प्रभारी शिवेंद्र को जगदलपुर से अंतिम विदाई देने पहुचें।

अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे एवं उनके समस्त पदाधिकारियों के साथ छोटे भाई आबकारी विभाग के प्रभारी शिवेंद्र को जगदलपुर से अंतिम विदाई देने पहुचें।

जगदलपुर :- आबकारी विभाग के प्रभारी शिवेंद्र भाई जबसे आबकारी विभाग में पदस्थ रहते हुए बहुत अच्छे कार्य किया है जिनसे बस्तर जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे ने उनके नए विभाग में बड़े पदाधिकारी बनने और बस्तर जिला से अंतिम विदाई दी जहाँ शिवेंद्र बस्तर के आराध्य देवी दंतेश्वरी माता रानी का आशीर्वाद लेने पहुचें थे

मगर फोन से बात हुआ और लहरे जी को उन्होंने बहुत-बहुत धन्यवाद किया साथ ही उनके नहीं होने से उनके समस्त विभाग के कर्मचारियों के साथ उनके अंतिम विदाई और शुभकामनाएं दीं जिससे विभाग और शिवेंद्र का आंख नम हो गए कि कोई पदाधिकारी है जो हम सभी सरकारी कर्मचारियों को सम्मान करते है

इस मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे, जिला मीडिया मनीष गढवाले, जिला सचिव ओम श्रीवास्तव साथ ही विभागीय शैलेन्द्र पांडे,श्याम सुंदर केसरी,ललित ठाकुर,शिव प्रसाद सरेत्रिया,कवीस यादव, तीभूराम, संगीता,पृथ्वी राज्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *