पीएम मोदी की सभा में नहीं ले जा सकेंगे ये सामग्री…..

रायपुर। 7 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रायपुर प्रवास के दौरान कार्यक्रम स्थल र्साइंस कालेज मैदान सरस्वती नगर में आम सभा को सम्बोधित किया जाएगा। अतः कार्यक्रम स्थल में आमजन को अपने साथ निम्न सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है.

इस ग्राउंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को बारिश और तेज धूप से बचाने के लिये 3 बड़े वॉटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं। बीजेपी ने आम सभा में डेढ़ लाख लोगों के जुटने का दावा किया है। मुख्य मंच और डोम में बैठक व्यवस्था की तैयारी अंतिम चरण पर चल रही है।

बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।

माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, इत्यादि अग्नि सामग्री।

चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, ऑलपिन, पेचकस, पलाश एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं।

पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री।

खाने पीेने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *