सशक्त महिलाओं का सशक्त भारत निर्माण में है अहम भूमिका : गीतांजलि शर्मा

सशक्त महिलाओं का सशक्त भारत निर्माण में है अहम भूमिका : गीतांजलि शर्मा

धमतरी। महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती गीतांजली शर्मा के तीन दिवसीय धमतरी जिला प्रवास के दूसरे दिवस 6 जुलाई को जिला महिला मोर्चा द्वारा सुबह 9बजे से रात 9बजे तक विभिन्न कार्यक्रम मिनट टू मिनट आयोजित हुए । सर्वप्रथम नवमतदाता से निशुल्क चलाए जा रहे

कोचिंग सेंटर में उनका स्वागत एवं मुलाकात किए। जहां उन्होने सभी बच्चों को कैरियर संबंधित मार्गदर्शन दिए एवं पहली बार मतदान करने जा रहे बच्चों को अपने वोट की उपयोगिता को बहुत ही सुंदर ढंग से बताया। प्रात: 10बजे वरिष्ठ भाजपा नेत्री सरला जैन के निवास में उनसे मुलाकात की।

तत्पश्चात शहर मंडल द्वारा आयोजित पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयन्ती के अवसर पर उनके प्रतिमा में माल्यार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त सरकारी अस्पताल जिला अस्पताल धमतरी के डायलिसिस यूनिट में भ्रमण एवं मरीजों से मुलाकात किए। सिविल सर्जन डॉ ए के टोंडर,

एवं डॉ वानखेड़े से मुलाकात किए। उसके पश्चात भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया से रूबरू हुई जिसमें कार्यक्रम से संबंधित सभी विषयों को रखते हुए कहा कि धमतरी महिला मोर्चा आने वाला समय में सशक्त भूमिका निभाएगी।

उसके पश्चात महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी बैठक/एनजीओ स्व-सहायता समूह/ आरोग्य समिति की बहनों के साथ बैठक एवं चर्चा हुई।

साथ ही ग्रामीण महिलाओं के साथ क्षेत्रिय खेलकूद का कार्यक्रम अंबेडकर भवन दानीटोला वार्ड में हुआ। जिसमें बहनों को हमारी केंद्र सरकार के योजनाओं के संबंध में जानकारी दी और महिला मोर्चा के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई। साथ में सभी बहनों ने एक साथ भोजन किए।

हमारे जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल गंगरेल बांध एवं अंगारमोती माई का दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद लिए।। रात्रि भोजन धमतरी विधायक रंजना साहू के निवास में हुआ। इस अवसर पर महिला मोर्चा से प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेत्री सरला जैन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी नगर पंचायत अध्यक्ष अराधना शुक्ला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्पना रणसिंह सरिता यादव सुमिता पंजवानी चेलेश्वरी साहू

जिला महामंत्री द्वय मोनिका देवांगन हेमलता यादव संगीता जगताप सुशीला तिवारी रीतू साहू रूखमणी सोनकर डाली सोनी नीतू त्रिवेदी विनिता कोठारी नम्रता पवार ईश्वरी पटवा गायत्री सोनी शीला सोनी ईश्वरी नेताम सुलोचना साहू रीतू साहू सीमा चौबे रमशीला साहू एवं महिला मोर्चा एवं महिला समूह की बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *