बीजापुर : जिले के सभी रीपा केन्द्रों में आयोजित हुआ आयुष्मान ग्राम सभा…..

बीजापुर : जिले के सभी रीपा केन्द्रों में आयोजित हुआ आयुष्मान ग्राम सभा

बीजापुर :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का प्रसारण हुआ

बीजापुर जिले के सभी महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया बीजापुर के ईटपाल रीपा में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया एवं कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर

कार्ड के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आयुष्मान ग्राम सभा में केन्द्र और राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण वर्ष 2023 अर्न्तगत मतदाताओं के नाम जोड़ने,

संशोधन, विलोपन पर चर्चा हुई इसके अलावा जाति, निवास, आधार कार्ड, शाला प्रबंधन समिति के कार्यों, विभिन्न पेंशन प्रकरणों, वन अधिकार पत्र के लंबित आवेदनों सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरवा बाड़ी, जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीयन के संबंधित प्रकरणों,

मौसमी बीमारियों से बचाव पेसा नियम 2022 के प्रावधानों, छत्तीसगढ़ गौण खनिज, छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध सहित 17 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो रहे छत्तीगढ़िया ओलंपिक की तैयारी पर चर्चा एवं समीक्षा किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, बीज निगम के सदस्य इम्तियाज खान, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू सहित जिला जनपद के जनप्रतिनिधि सरपंच पंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *