शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, 9 आरोपी गिरफ्तार…..

रायपुर। बालोद पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम देवीनवागांव घर के बाड़ी के पास आरोपी लोमेष कुमार द्वारा घर के बाड़ी में शराब ब्रिकी कर रहा था।

जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना बालोद टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी लोमेष कुमार के कब्जे से 50 पौवा देषी प्लेन शराब किमती 4000/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.293/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

वही ग्राम निपानी अष्वनी हॉटल के पास आरोपी बल्लू राम साहू पिता साधू राम उम्र 55 वर्ष साकिन निपानी थाना बालोद के द्वारा हॉटल में शराब बिक्री कर रहा था। जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी बल्लू के कब्जे से 34 पौवा देषी प्लेन शराब किमती 2720/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.295/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

ग्राम मालीघोरी नवोदय विद्यालय के पास आरोपी डोमेन्द्र सिंह उर्फ भगरू पिता भजन सिंह ठाकुर उम्र 26 वर्ष साकिन मालीघोरी थाना बालोद के द्वारा मालीघोरी नवोदय विद्यालय केपास शराब बिक्री हेतु पैदल परिवहन कर रहा था। जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी डोमेन्द्र के कब्जे से 32 पौवा देषी प्लेन शराब किमती 2560/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 296/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

ग्राम बड़गांव घर के सामने आरोपी दषरथ साहू पिता मात्रा राम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन बड़गांव थाना डौण्डी लोहारा जिला बालोद (छ.ग.) के द्वारा घर के सामने शराब ब्रिकी कर रहा था।

जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना डौण्डी लोहारा टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी दषरथ साहू के कब्जे से 90 पौवा देषी प्लेन शराब किमती 7200/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.100/२०२३ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

ग्राम चिखली बाजार के चबूतरा के पास आरोपी भोलाराम पोया पिता संतोष कुमार साकिन चिखली बाजार पारा थाना डौण्डी के द्वारा बाजार चबूतरा के पास शराब ब्रिकी कर रहा था। जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी भोलाराम के कब्जे से ३१ पौवा देषी प्लेन शराब किमती 2480/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.165/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

ग्राम सिकोसा रेल्वे फाटक के सामने आरोपी यादराम साहू पिता स्व.गणेष साहू उम्र 23 वर्ष साकिन निपानी थाना बालोद के द्वारा रेल्वे फाटक सिकोसा के पास शराब ब्रिकी कर रहा था। जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी युवराज के कब्जे से 19 पौवा देषी प्लेन शराब किमती 1520/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.271/2023 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

ग्राम रानीतराई बंटी ढाबा के पास आम जगह आरोपी आरिफ खान पिता गफार खान उम्र 26 साकिन पठान पारा थाना बंसतपुर राजनादगांव के द्वारा ढाबा के पास शराब ब्रिकी कर रहा था। जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी आरिफ के कब्जे से 19पौवा देषी प्लेन शराब किमती 2280/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.159/2023 धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया। इसी कड़ी में ग्राम टटेंगा हॉटल के पास आरोपी दुष्ंयत कुमार बागड़े पिता शम्भाराम बागड़े उम्र 52 वर्ष साकिन टेंटगा थाना देवरी के द्वारा हॉटल के पास शराब ब्रिकी कर रहा था।

जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी दुष्यंत के कब्जे से 40 पौवा देषी प्लेन शराब कीमत 3200/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.160/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *