गाड़ियों की कटिंग कर कबाड़ियों को बेचते थे पार्ट्स, गिरोह के 5 सदस्य अरेस्ट….

गाड़ियों की कटिंग कर कबाड़ियों को बेचते थे पार्ट्स, गिरोह के 5 सदस्य अरेस्ट

दुर्ग :- दुर्ग पुलिस ने ट्रक और हाईवा चोरी कर उनकी कटिंग कर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से वाहन के पार्ट्स, इंजन, टायर, नंबर प्लेट, डाला, गैस कटर, गैस सिलेंडर और सवा लाख रुपए नकद जब्त किया है। इस गैंग में रायपुर और दुर्ग जिले के कबाड़ी भी शामिल हैं।

डीएसपी क्राइम राजीव शर्मा ने बताया कि बीते 24 जून की दोपहर डबरापारा चौक से एक हाईवा चोरी हो गई थी। ड्राइवर अवध बंजारे (45 साल) निवासी गुरु घासीदास नगर खुर्सीपार और वाहन मालिक अनिल पाण्डे ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

ड्राइवर ने बताया कि वो 24 जून की दोपहर 3 बजे हाईवा खाली करके डबरापारा चौक आया और वहीं गाड़ी खड़ी कर अपने घर चला गया था। 26 जून की सुबह 9.30 बजे जब वह गाड़ी लेने आया तो देखा कि वहां गाड़ी नहीं है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल डबरापारा चौक वहां और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद पुलिस को मुखबिर से पता चला की एक सफेद कार हाईवा के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया है। फुटेज में भी वो सफेद कार दिखाई दी। पुलिस ने पाया कि वो लोग हाईवा को चोरी कर रायपुर की ओर ले जा रहे हैं।

ललित कबाड़ी के गोडाउन में काटी जाती हैं चोरी की गाड़ियां।

सीसीटीवी ने पहुंचाया रायपुर के कबाड़ी तक

छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि आरोपी टोल प्लाजा से बचते हुए परसदा रेलवे फाटक से खारून नदी की छोटी पुलिया से होते हुए हाईवा को रायपुर खमतराई की ओर ले गए हैं। उन्हें अंतिम बार हीरापुर रायपुर स्थित एक कबाड़ी के गोदाम तक देखा गया।

पुलिस ने कबाड़ी शिव बच्चा तिवारी को पकड़ कर पूछताछ किया तो उसने गिरोह के सदस्यों आयुष, आबिद अंसारी, मो. अहमद, मो. साकिब के बारे में बताया। उसने बताया कि वो लोग चोरी की हाईवा और ट्रक को काटकर उसके पार्ट्स को उसके यहां बेचते हैं।

पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर जब्त किया था चोरी का बीएसपी मेड सरिया।

पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर जब्त किया था चोरी का बीएसपी मेड सरिया।

भिलाई के कबाड़ियों तक नहीं पहुंची पुलिस

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह के सदस्य भिलाई के ललित और पाण्डेय कबाड़ी के यहां भी चोरी का सामान बेचते थे। ये वही कबाड़ी हैं, जिनके यहां हाल ही में दुर्ग पुलिस की टीम ने छापा मारा था और इनके यहां से चोरी का लोहा और अन्य सामान जब्त हुआ था।

ललित कबाड़ी पहले भी कई बार चोरी की गाड़ी और सामान खरीदने के आरोप में जेल जा चुका है। इसके बाद पुलिस ने न तो इनकी गिरफ्तारी की और न ही कोई कार्रवाई। इन लोगों को चोरी के कबाड़ का व्यवसाय अभी भी धड़ल्ले से चल रहा है। ललित कबाड़ी के जामुल स्थित गोडाउन में अभी भी बड़े पैमाने पर गाड़ियों को काटकर उनके पार्ट्स को बाहर ट्रकों में भरकर भेजा जाता है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी और रायपुर का कबाड़ी।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी और रायपुर का कबाड़ी।

सभी आरोपी दुर्ग के रहने वाले

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले है। इसमें जो कबाड़ी गिरफ्तार किया गया है वह अकेला रायपुर का है। इसमें दुर्ग जिले से आरोपी आयुष कुमार पाण्डे (30 साल) मैत्री नगर रिसाली,

आबिद अंसारी (33 साल) निवासी फाफाडीह बेगम बाई गली पद्मनाभपुर दुर्ग, मो. अहमद (40 साल) निवासी ग्राम सेलुद थाना उतई, मो. साकिर ( 38 साल) निवासी बीरगांव गाजीनगर थाना उरला खम्तरई जिला दुर्ग और एक आरोपी शिव बच्चा तिवारी ( 55 साल) निवासी रामेश्वर नगर थाना भनपुरी रायपुर का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *