रोटेरियन दीपक मित्तल को मिला मेजर डोनर अवार्ड…..

रोटेरियन दीपक मित्तल को मिला मेजर डोनर अवार्ड

धमतरी। रोटरी के पद ग्रहण समारोह में वर्ष 2022-23 के रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटे सलज अग्रवाल ने वर्ष 2023-24 के नये रोटरी अध्यक्ष रोटे अजय गोयल को प्रेसिडेंट कॉलर एवं पिन प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए

क्लब की आगे की बागडोर सौंपी । इसी तारतम्य में वर्ष 2022-23 के सचिव रोटे अभिषेक गोयल ने नये सचिव आशीष गोयल को सचिव पिन देकर उन्हें सचिव का पदभार दिया।

समारोह में रोटरी क्लब रायपुर रॉयल के पूर्व अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट 3261 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयर मेन रोटे रंजीत सिंग सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान की साथ ही रोटे गौरव जिंदल (असिस्टेंट गवर्नर 2023-24) एवं इनरव्हील की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन जागृति दोशी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सभी अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात अध्यक्ष सलज अग्रवाल एवम् इनर्रवहील अध्यक्ष श्रीमती श्रुती अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में वर्ष भर हुए कार्यों में दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए आने वाले अध्यक्ष एवम् उनकी टीम को शुभकामनाएँ दी।

रोटरी सचिव रोटे अभिषेक गोयल एवं इनरव्हील सचिव सुधा अग्रवाल ने वर्ष भर हुए कार्यक्रमों की जानकारी सचिव प्रतिवेदन के माध्यम से सदन में प्रस्तुत की। रोटरी एवं् इनरव्हील क्लब ने वर्ष 2022-23 में जो मुख्य प्रोजेक्ट किया। जिसमें निर्धन बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु रोजग़ारोन्मुखी कंप्यूटर प्रशिक्षण उपरोक्त प्रोजेक्ट को संचालित करने के लिए सदस्यों ने अपनी अपनी ओर से आर्थिक सहयोग किया जिसके लिये सभी दानदाताओं का अध्यक्ष सलज अग्रवाल द्वारा सम्मान किया गया।

इस प्रोजेक्ट के लिए सर्वाधिक अंश दान रोटे दीपक मित्तल ने दिया जिस हेतु रोटरी क्लब धमतरी द्वारा उन्हें मेजर डोनर का अवार्ड देकर सम्मानित किया। कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूर्व अध्यक्ष रोटे आर के साहू के मार्गदर्शन में रोटे संदीप अग्रवाल ने बेहतर कार्य किया।

इसलिए इमेजिंन रोटरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। पूरे वर्ष भर रोटरी क्लब के हर कार्यक्रम में आरंभ से लेकर अंत तक अपना पूरा सहयोग क्लब को देने वाले रोटे मनीष मित्तल को रोटरी मित्र का स्पेशल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

रोटरी एवं इनरव्हील क्लब के दोनों सचिव क्रमश: रोटे अभिषेक गोयल एवं सुधा अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ सचिव का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। मनीष मित्तल को मिला रोटरी मित्रअवार्ड का सम्मान, श्रीमती सुधा अग्रवाल को इनरव्हील क्लब धमतरी की सुपरस्टार सेकेट्री अवार्ड, रोटे संदीप अग्रवाल को इस वर्ष का इमेजिन रोटेरियन का खिताब, रोटे अभिषेक गोयल इमेजिन सेकेट्री अवार्ड से सम्मानित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *