मुख्यमंत्री बघेल से रायपुर राज देवांगन कल्याण समाज के  प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात…

सामाजिक भवन एवं छात्रावास निर्माण हेतु रायपुरा में आबंटित शासकीय भूमि की निर्धारित प्रब्याजि राशि में छूट देने पर जताया आभार 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में रायपुर राज देवांगन कल्याण समाज रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री बघेल को अध्यक्ष चोवा राम देवांगन के नेतृत्व में आए प्रतिधिमंडल ने मंत्रिमंडल की बैठक में रायपुर राज देवांगन कल्याण समाज रायपुर के सामाजिक भवन एवं छात्रावास निर्माण हेतु रायपुरा में आबंटित शासकीय भूमि की निर्धारित प्रब्याजि राशि में छूट देने के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के सभी समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

भेंट-मुलाकात के दौरान हुए सामाजिक सम्मेलन में मिलने आए विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक भवन की मांग पर सरकारी जमीन 10 से 15 प्रतिशत की दर पर एवं सामाजिक भवन निर्माण के लिए राशि प्रदान करने की घोषणा की गई थी, ताकि समाज के बीच सामाजिक गतिविधियों के संचालन में सुविधा हो।

प्रतिनिधिमंडल में रायपुर राज देवांगन कल्याण समाज रायपुर के उपाध्यक्ष दयालु राम देवांगन, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार देवांगन, संरक्षक बालकृष्ण देवांगन, सचिव सत्येन्द्र देवांगन एवं वीरेंद्र देवांगन, सहसचिव रमेश देवांगन के अलावा विजय आनंद देवांगन, राजेंद्र देवांगन, के.आर. देवांगन, बृजलाल देवांगन सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *