कोबरा से डसवाकर ब्वॉयफ्रेंड को दी खौफनाक मौत की सजा, जहरीली गर्लफ्रेंड का सेक्स रैकेट से भी कनेक्शन…

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

एक गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड से छुटकारा पाने के लिए ऐसा कदम उठाया कि पुलिस भी हैरान रह गई। अपने ब्वॉयफ्रेंड को जहरीले कोबरा सांप से डसवाकर उसे खौफनाक मौत की सजा दी।

इस घिनौने काम को अंजाम देने के लिए आरोपी महिला माही का साथ एक सपेरा, एक अन्य महिला सहित चार लोगों ने दिया था।

एसएसपी नैनीताल पंकज भटट ने आज रविवार को इस हैरान करने वाले मामला का खुलासा किया है। बताया कि माही, और उसके एक साथी को उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जबकि, एक अन्य महिला सहित दो अन्य लोग फरार हैं। इससे पहले पुलिस, सपेरा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 

क्या है मामला?
दिनांक 15-07-2023 को  हलद्वानी के तीनपानी गोलापास रोड़ पर 15 जुलाई को एक कार के अन्दर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति के होने की  सूचना मिली थी।

कार  का ईंजन व ए0सी0 स्टार्ट में था, जिसकी पिछली सीट पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था जिसकी शिनाख्त  अंकित चौहान पुत्र धर्मपाल चौहान निवासी हल्द्वानी के रुप में हुई थी।

मृतक अंकित की पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि उसके दोनों पैरों के पिछले हिस्से में दो बार सांप ने काटा है।

मामले की गंभीरता से जांच करने पर यह बात सामने आई कि अंकित को सांप के काटे जाने से ज्यादा यह एक सोचा समझा मर्डर प्लानंग थी। जांच के बाद पुलिस ने सपेरा रमेश नाथ को गिरफ्तार किया गया है। 

जानिए कौन है माही उर्फ डॉली ?
माही उर्फ डॉली जो प्रेमपुर लोस्ज्ञानी अपने परिवार के साथ रहती थी।  ‘वर्ष 2008 में बचपन के प्रेमी द्वारा धोखे दिये जाने से आहत होकर घर छोड़कर चली गई।

सेक्स रैकेट के धंधे में उतरने के बाद उसकी दीप काण्डपाल निवासी मोटाहल्दू से मुलाकात हुई थी। कार खरीदने के दौरान माही की मुलाकात अंकित चौहान से हुई’ एसएसपी नैनीताल पंकज भटट।  

अंकित हर शनिवार माही के घर में ही रहता था और ये दोनो आपस में पार्टी करते थे और दोनो साथ में शराब भी पीते थे। अंकित की पाबंदियों से माही को कस्टमर नहीं मिल रहे थे,  जिस कारण धीरे-धीरे माही के अन्दर अंकित के प्रति द्वेश भवाना पनपने लगी थी।

पारिवारिक समस्याओं के चलते पूजा पाठ आदि विधि विधानों विश्वास करने लगी और रमेश नाथ नाम के सपेरे भी हुई थी, जो माही को मारने के लिए कोबरा सांप लाया था।

माही ने अंकित को ऐसे दी खौफनाक मौत की सजा
माही की दीपू काण्डपाल, रमेश नाथ सपेरा, राम अवतार व उसकी पत्नी उषा देवी से गहरी घनिष्ठता हो गयी और ये लोग ही अंकित की हरकतों की वजह से उसको कई बार समझा चुके थे परन्तु अंकित का बदस्तूर आना जाना रहा।

अंकित को सांप से कटवावर मर्डर करने की प्लानिंग की। पत्रकार वार्ता करते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भटट ने बताया कि पार्टी करने को माही के घर पहुंचे अंकित को पानी में नींद की गोलिंयां दी गईं।

अंकित के ऊपर नीद की गोली का असर होने पर माही ने सपेरे की  मदद से अंकित के दोनों पैरों पर कोबरा से कटवा दिया। अंकित की बॉडी को कार को स्टार्ट कर एसी ऑन कर छोड़कर फरार हो गए थे। 

ऐसे हुई गिरफ्तारी
एसएसपी नैनीताल पंकज भटट ने बताया कि फरार चल रही माफी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा, नेपाल, बिहार व उत्तराखंड के अन्य जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की और साथ ही एसओजी नैनीताल व सर्विलॉस सेल टीम को फरार आरोपियों के नम्बरों की मॉनिटरिंग की गई।

एसएसपी नैनीताल ने हत्या के 04 आरोपियों माही उर्फ डॉली, दीपू काण्डपाल, राम अवतार, ऊषा देवी पर 25,000/- हजार रूपये और नीलेश आनन्द भरणे पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र महोदय द्वारा 50,000/- हजार रूपये के नगद ईनाम घोषणा की गयी ।

पुलिस टीमों के ताबड़तोड़ दबिश व कार्याही से दबाब में आये सांप कांड के मुख्य अभियुक्ता को उसके प्रेमी सहित वकील से सम्पर्क करने की कोशिश के दौरान पुलिस टीम को मिली लीड अभियुक्ता माही उर्फ डॉली और दीपू काण्डपाल को पुलिस ने रूद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *