ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी कर बुरे फंसे मंत्री जी, राज्य महिला आयोग ने थमाया नोटिस; तीन दिन में मांगा जवाब…

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में आदिवासी मामलों के मंत्री विजय कुमार गावित अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर एक बयान देकर बुरी तरह फंस गए हैं।

अब राज्य महिला आयोग ने भाजपा कोटे के मंत्री विजय कुमार गावित से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पर की गई टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

आयोग ने मंत्री को नोटिस भेजकर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। 

इससे पहले गावित सोमवार को उस वक्त विवादों में घिर गए जब उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन की आंखें इसलिए खूबसूरत हैं क्योंकि वह नियमित रूप से मछली खाती हैं।

जब मंत्री महाराष्ट्र के धुले जिले में एक जनसभा में मछली खाने के फायदे गिना रहे थे, तब वहां खूब ठहाके लग रहे थे।

गावित ने अपने भाषण में ये भी कहा कि मछली खाने से औरतें और मर्द चिकने दिखने लगते हैं। उनकी आंखें चमकीली लगती हैं, जिसे कोई भी देख ले तो कायल हो जाए।

उन्होंने कहा था, “आपने ऐश्वर्या राय की आंखें देखी होंगी। वे कितनी खूबसूरत हैं। वह कर्नाटक के मैंगलोर के तटीय इलाके में पली-बढ़ीं। वह नियमित रूप से मछली खाती थीं और इसीलिए उनकी आंखें इतनी खूबसूरत हैं।”

समारोह में उनके संबोधन की यह क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

68 वर्षीय गावित धुले के अंतरुली में आदिवासी मछुआरों को मछली पकड़ने का सामान वितरित करने आए थे।

मंत्री ने ये भी कहा कि मछली खाने से त्वचा में भी निखार आएगा क्योंकि मछली में तेल होता है वह आंखों और त्वचा को काफी फायदा पहुंचाता है।

गावित, नंदुरबार से भाजपा विधायक हैं और उत्तरी महाराष्ट्र के एक प्रभावशाली आदिवासी नेता माने जाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *