‘Cheaques’ गायक शुभ का भारत में जमकर विरोध, विराट कोहली ने भी किया अनफॉलो…

‘Cheaques’ और ‘Elevated’ जैसे गानों के लिए मशहूर पंजाबी गायक शुभनीत सिंह उर्फ शुभ को भारत में भारी विरोध का सामना करना पड़ा रहा है।

खबर है कि मुंबई में उनके आगामी कॉन्सर्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया और भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने उनपर खालिस्तान की मांग को समर्थन देने के भी आरोप लगाए हैं।

कहा जा रहा है कि स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।

कहां से शुरू हुआ विरोध
शुभ की एक सोशल मीडिया पोस्ट का काफी विरोध हुआ था, जिसमें उन्होंने भारत के नक्शे से पंजाब और जम्मू-कश्मीर को हटते हुए दिखाया था।

खास बात है कि उन्होंने पोस्ट ऐसे समय पर साझा की थी जब पंजाब पुलिस को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश थी। इधर, विरोध कर रही BJYM ने शुभ को पोस्टर्स भी फाड़ दिए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BJYM अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने कहा, ‘भारत की एकता और अखंडता के दुश्मन बने खालिस्तानियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है।

हम कनाडाई सिंगरशुभ को छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती मुंबई में नहीं गाने देंगे। अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आयोजकों को हमारे विरोध का सामना करना पड़ेगा।’

विराट कोहली ने भी किया अनफॉलो?
कभी शुभ के गानों पर झूमते नजर आए कोहली ने भी उन्हें अनफॉलो कर दिया है।

साथ ही खबर है कि भारतीय टीम के केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने भी शुभ को अनफॉलो करने का फैसला किया है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि खिलाड़ियों ने ताजा विवाद के बाद ही पंजाबी गायक को अनफॉलो किया है।

शुभ का मुंबई शो
शुभ 23 से 25 सितंबर के बीच मुंबई में शो करने वाले थे। वह क्रूस कंट्रोल 4.0 कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले थे, जिसे कॉर्डीलिया क्रूज की तरफ से आयोजित किया जा हा है। इतना ही नहीं मुंबई के अलावा नई दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी शुभ के शो होना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *