निज्जर की मौत पर बौखलाया पन्नू, ICC World Cup को निशाना बना सकते हैं खालिस्तानी; क्या है प्लान…

SFJ या सिख्स फॉर जस्टिस का गुरपतवंत सिंह पन्नू अब भारत की राजधानी दिल्ली की ओर देख रहा है।

खबर है कि हाल ही में एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें पन्नू ने दिल्ली में कई दीवारों को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहा है।

फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच भी शुरू कर दी है। SFJ ने भारत में शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप को भी निशाना बनाने की बात कही है। 

खास बात है कि पन्नू का वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है, जब भारत और कनाडा के बीच तनाव जारी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में पन्नू कुछ दीवारों और सबवे की बात कर रहा है। खालिस्तानी पन्नू का कहना है कि कई दीवारों पर भारत और विरोधी और खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं।

एक वीडियो में पन्नू दावा कर रहा है कि दिल्ली के ISBT इलाके की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे हुए हैं।

रिपोर्ट में उत्तर दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि पन्नू ने पूर्वोत्तर दिल्ली से उत्तर दिल्ली को जोड़ने वाले फ्लायओवर को भी निशाना बनाया है।

यहां कई भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं। खबर है कि पन्नू का वीडियो सामने आते ही दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी और पार्लियामेंट हाउस के आसपास के इलाकों की तलाशी भी ली गई।

हालांकि, तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी नहीं मिला। रिपोर्ट के अनुसार, पन्नू को यह कहते हुए सुना जा सकता, ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान।’

उसने यह भी दावा किया है कि कई खालिस्तान समर्थक कनाडा से दिल्ली पहुंचे थे और संसद को निशाना बनाने की योजना थी।

उसने कहा, ‘(पीएम) मोदी आप शहीद निज्जर की हत्या के जिम्मेदार हैं और सिख्स फॉर जस्टिस हत्या का बदला लेगा। निशाना 6 अक्टूबर को अहमदाबाद में आईसीसी वर्ल्ड कप होगा।’

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट के शामिल होने की आशंका जता रहे हैं।

उन्होंने इसके ‘विश्वसनीय सबूत’ होने का दावा किया और कहा था कि कनाडाई एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। जबकि, भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *