राजनांदगांव : व्यय प्रेक्षक आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे तथा सुश्री ललिता कुमारी का हुआ आगमन…

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के लिए आईआरएस सुश्री ललिता कुमारी व्यय प्रेक्षक नियुक्त

जिले में प्रथम तीन दिवस प्रवास पर रहेंगे

कार्यालयीन समय में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कोई भी नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर एवं मोबाईल के माध्यम से रख सकते हैं अपनी बात

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से निर्धारित समयावधि में संपादित करने के लिए दो निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका आगमन जिले में हो गया है।

आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के लिए आईआरएस सुश्री ललिता कुमारी को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। वे जिले में प्रथम तीन दिवस प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान दोनों व्यय प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, प्रभारी पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा एवं नोडल अधिकारियों एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीम की बैठक लेंगे। दोनों व्यय पे्रक्षक व्यय अनुवीक्षण, नोडल अधिकारी आयकर-वाणिज्यक कर, नोडल अधिकारी मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति, नोडल अधिकारी बैंक, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण में कार्यरत महत्वपूर्ण टीम, उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल एवं वीडियो अवलोकन दल, सहायक व्यय प्रेक्षक, एकाउंटिंग टीम तथा जिला अंतर्गत शिकायत एवं नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारियों से मिलेंगे और तैयारी के संबंध में समीक्षा करेंगे। 

    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे का मोबाईल नंबर 8319649448 है तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस सुश्री ललिता कुमारी का मोबाईल नंबर 8815269997 है। नवीन विश्राम गृह में कार्यालयीन समय में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कोई भी नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर एवं मोबाईल के माध्यम से अपनी बात रख सकते हैं। 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह द्वारा निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों को निर्वाचन के संबंध में उनके प्रवास के दौरान आवश्यक सहयोग करने के लिए दो लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने निर्वाचन के संबंध में व्यय प्रेक्षक आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे के आवश्यक सहयोग के लिए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना संभाग राजनांदगांव ज्ञानेन्द्र कश्यप एवं व्यय पे्रेक्षक आईआरएस सुश्री ललिता कुमारी के आवश्यक सहयोग के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र राजनांदगांव एसके सिंह को लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। लायजनिंग ऑफिसर व्यय प्रेक्षकों को उनके आगमन पर उनके साथ आवश्यक समन्वय करेंगे तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके जिले में रहने तक आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *