इजरायल अब हद पार कर रहा; किसके पाले में है चीन, यहूदी देश को दी नसीहत…

युद्ध के बीच चीन ने गाजा में इजरायल की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। हाल ही में चीन ने इजरायल की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की तुलना ‘गाजा के लोगों के लिए सजा’ से कर दी।

कहा जा रहा है कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद पश्चिम एशिया में अहम भूमिका निभाने में लगे चीन की कोशिशों को झटका लगा है।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी का कहना है कि इजरायल की कार्रवाई अब ‘सेल्फ डिफेंस’ यानी आत्मरक्षा की हदों को पार कर चुका है।

साथ ही उन्होंने ‘गाजा के लोगों को दी जा रही सजा’ पर रोक लगाने की भी मांग की है। खास बात है कि चीन की तरफ से यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब इजरायल गाजा में जमीनी हमले के लिए तैयार नजर आ रहा है।

वांग ने कहा, ‘इजरायल को अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के आह्वान को सुनना चाहिए और गाजा के लोगों मिल रही इस सजा पर रोक लगाना चाहिए।’ माना जा रहा है कि इस युद्ध को लेकर चीन की तरफ से पहली बार इतनी कड़ी प्रतिक्रिया आई है।

इजराइल ने गाजा पट्टी में जमीनी हमले की योजना टाली
इजरायली सेना ने इस सप्ताह के अंत में गाजा पट्टी में जमीनी हमले की योजना बनाई थी, लेकिन मौसम की स्थिति के कारण रविवार को इसे कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दी।  अमेरिकी अखबार ‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ ने तीन वरिष्ठ इजरायली सैन्य अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

योजना के अनुसार इजरायली सेना को गाजा शहर पर कब्जा करने और एन्क्लेव के वर्तमान नेतृत्व को नष्ट करने का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि इसमें हजारों इजरायली सैनिकों, साथ ही टैंक, सैपर और कमांडो के भाग लेने की उम्मीद थी।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने हमास के एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि हमास लड़ाके अपनी ओर से गाजा शहर की कई छिपी हुई भूमिगत सुरंगों से अचानक निकलकर इजरायली सैनिकों पर पीछे से हमला करने की योजना बना रहे हैं।

इससे पहले अमेरिकी खोजी पत्रकार सेमुर हर्श ने कहा था कि इज़रायल ज्वाइंट डायरेक्ट अटैक म्यूनिशन (जेडीएएम) मार्गदर्शन किट से लैस बमों का उपयोग करके गाजा पर हमले की योजना बना रहा है, जिससे शहर पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *