मेरी गर्लफ्रेंड को जिंदा रखना; हमास के सामने गिड़गिड़ाया किडनैप की गई लड़की का प्रेमी…

इजरायल और हमास के बीच जंग में कत्लेआम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

इस महायुद्ध में हमास की तरफ से गाजा पट्टी में रखे बंधकों को रिहा करने की भी खबरें सामने आ रही हैं। हमास ने अभी तक चार लोगों को मानवीय सहायता का हवाला देते हुए आजाद किया है।

इस बीच एक लड़के ने हमास आतंकियों से भावुक अपील की है। सात अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले के दौरान हमास आतंकियों द्वारा अगवा की गई इजराइली लड़की के बॉयफ्रेंड ने उसकी रिहाई की गुहार लगाई है। 

इनबार हैमन नाम की इस लड़की के लिए उसके प्रेमी ने कहा है कि- हमास से रिक्वेस्ट है कि उसे जिंदा रखना। लड़के का आरोप है कि म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान उसकी प्रेमिका का अपहरण कर लिया गया था।

सात अक्टूबर को हमास आतंकियों ने इजरायल की धरती पर पहले रॉकेटों की बौछार की और फिर सीमा पार करके इजरायल के कई गांवों में घुसकर जमकर कत्लेआम किया।

हमास के लड़ाकों ने किसी को नहीं छोड़ा! बच्चा-बूढ़ा हर किसी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वे सैंकड़ों लोगों को अपहरण कर अपने साथ गाजा पट्टी में ले गए।

हमास इस जंग में चार बंधकों को भी रिहा कर चुका है, इसमें दो इजरायली और दो अमेरिकी नागरिक शामिल हैं। हमास के कब्जे में बंधकों के परिजन सोशल मीडिया पर उनकी रिहाई के लिए लगातार कैंपेन चला रहे हैं। 

मोटरसाइकिल से प्रेमिका को ले गए गाजा
इसमें इनबार हैमन का प्रेमी भी है, जो हमास आतंकियों से अपनी प्रेमिका को जिंदा रखने की अपील कर रहा है। प्रेमी के मुताबिक, म्यूजिक फेस्टिवल में हमास ने करीब 250 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

इसके अलावा कई महिलाओं को अपने साथ ले गए। इसमें इनबार भी थीं। इनबार भागने की कोशिश कर रही थी लेकिन, हमास आतंकी ने उसे पकड़ लिया। उसके दो दोस्त भागने में सफल रहे। बाद में सामने आए एक वीडियो में हमास के दो लोगों को उसे मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए देखा गया था।

गर्लफ्रेंड को जिंदा रखना
इनबार के प्रेमी नोम अलोन ने द मैसेंजर को बताया, “दुर्भाग्य से मोटरसाइकिल पर दो आतंकवादी ठीक उसी समय आए और उन्होंने इनबार को पकड़ लिया और उसे अपने साथ गाजा ले गए।”

उन्होंने कहा, “मैं बस हमास से इतना ही कह रहा हूं कि वे जितना संभव हो सके दयालु बनें और उसे जीवित रखें। उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है लेकिन, इंसान होने के नाते बंधकों को भोजन, पानी देते रहें और उनके इलाज का ध्यान रखें।”

https://www.facebook.com/bringhomenow/posts/122107877486082649?ref=embed_post

इजरायली सरकार से भी आस
नोआम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इजरायली सरकार और ब्रिटेन सरकार बंधकों को वापस लाने के लिए सब कुछ करेगी। उन्होंने गार्जियन से कहा, “यह इजरायली सेना और सरकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात होनी चाहिए कि बंधकों को उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रखना। बंधकों को किसी भी सैन्य अभियान से पहले, किसी भी जमीनी आक्रमण से पहले आना चाहिए।” 

इनबार से जरूर मिलूंगा
उन्होंने कहा, “मुझे सच में विश्वास है कि वह(इनबार) मेरे पास जरूर वापस आएगी। लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा कि वह वापस आए।”

हमास के बंधकों को घर वापस लाने के लिए सोशल मीडिया कैंपेन में ‘ब्रिंग देम होम नाउ’ नाम के एक फेसबुक पेज ने एक पोस्ट में कहा कि इनबार “अपनी जिंदादिली के लिए जानी जाती थी, वह हमेशा अपने आस-पास के सभी लोगों को आश्वस्त करती थी और कहती थी कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।” “इनबार, एक अत्यधिक सम्मानित कलाकार है, जिसे लोग ‘पिंक’ के नाम से जानते हैं। वह एक प्रतिभाशाली लेखिका भी है।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *