जेल जाएंगी इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी? क्या है अरबों रुपये के हेरफेर का मामला…

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद अब उनकी पत्नी बूशरा बीबी पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

पाकिस्तान नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो ने बूशरा बीबी और उनकी नजदीकी दोस्त फरहत शहजादी को अल कादिर ट्रस्ट करप्शन केस में पूछताछ के लिए बुलाया है। 13 नवबंर को उन्हें एजेंसी के सामने पेश होना है। 

क्या है मामला
इमरान खान और बूशरा बीबी दोनों पर ही घोटाले के आरोप हैं। आरोप है कि इमरना और उनकी पत्नी ने जमीन और कैश के बदले रियल एस्टेट कंपनी की काले धन को सफेद करने में मदद की।

रियल एस्टेट फर्म ने विदेश से 50 अरब पाकिस्तानी रुपये को वैध करवाया। इसके बदले में इमरान और उनकी पत्नी के नाम कई जमीनें और करोड़ो रुपये किए गए। बता दें कि इमरान खान घोटाले के आरोपों में घिरे हुए हैं। तोशाखाना केस में उन्हें सजा हो चुकी है। 

सूत्रों का कहना है कि NAB जल्द ही जांच पूरी करके चार्जशीट फाइल करने वाला है। सूत्रों का यह भी कहना है कि बूशरा बीबी को लेकर एनएबी के पास ऐसा  सबूत हैं जो कि उन्हें गवाह से आरोपी में तब्दील कर सकते हैं।

आरोप है कि बूशरा बीबी भी इमरान खान के साथ घोटाले में शामिल थीं और उन्होंने पाकिस्तान और मध्य एशिया के बैंकों में अरबों पाकिस्तानी रुपये जमा करवाए। इमरान खान पर देश के सेक्रेट बताने और भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने का मामला भी चल रहा है। 

शहबाज शरीफ की सरकार में इमरान खान पर केस दर्ज किए गए थे। हालांकि पाकिस्तान में अब कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं। 

2022 के बाद ही पाकिस्तान राजनीतिक संकट में घिरा हुआ है। पाकिस्तानी संसद में विश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद इमरान खान की सरकार गिर गई।

इसके बाद  भ्रष्टाचार के आरोपों में उन्हें गिरफ्तार किया गया। तोशाखाना मामले में इमरान खान को तीन साल की सजा हो गई। अगस्त में बूशरा बीबी इमरान खान से मिलने जेल गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *