नेशनल हाईवे पर बने फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे होगा डामरीकरण और समतलीकरण का काम;आज से 15 दिनों के लिए बंद रहेगा ‘चंद्रामौर्या…

रायपुर से भिलाई के बीच नेशनल हाईवे- 53 पर बने चंद्रामौर्या फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे डामरीकरण और समतलीकरण का काम किया जाएगा।

इसके चलते यहां से निकलने वाले ट्रैफिक को बंद करने का निर्णय लिया गया है। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने गुरुवार शाम यहां का निरीक्षण किया और इस चौक को 15 दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है।

ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि चौक पर यातायात अधिक दिन के लिए बंद नहीं हो, इसके लिए निर्माण कार्य दिनरात चलेगा। इस काम में 15 दिन का समय लगने का अनुमान है, इसलिए 15 दिनों तक चंद्रामौर्या चौक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इतने दिनों तक दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करें।

उन्हें इसके लिए चौक के दोनों ओर कटिंग का प्रयोग करना होगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे विपरीत दिशा से वाहन नहीं चलाएं, साथ ही सावधानी रखें।

दुर्घटना से बचने के लिए रात में होगी प्रकाश व्यवस्था

यातायात उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्माण के दौरान किसी तरह की अनहोनी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। निर्माण कंपनी से सेफ्टी उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।

वाहन डायवर्ट करने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात करने और रात के समय उचित प्रकाश व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं।

चालकों के लिए जारी किया गया निर्देश

  • अंडर ब्रिज की तरफ आने वाले वाहन रायपुर और राम नगर की ओर जाने के लिए चौक के बाईं ओर 20 मीटर आगे कटिंग का इस्तेमाल करें।
  • रामनगर की ओर से आने वाले वाहन अंदर की ओर, वहीं दुर्ग की ओर जाने के लिए बाईं ओर 20 मीटर आगे कटिंग का प्रयोग करें।
  • पावर हाउस से अंडर ब्रिज की ओर जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन होटल अमित इंटरनेशनल के सामने मार्ग का प्रयोग कर चन्द्रामौर्या टॉकीज की ओर से आवागमन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *