दुर्ग जिले में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला, मुंबई की है ट्रैवलिंग हिस्ट्री…

जिले में 149 दिन बाद कोरोना का एक संदिग्ध (रैपिड एंटीजन में पॉजिटिव) मरीज मिला है। मरीज मुंबई से लौटा है।

सर्दी, खांसी के साथ ही उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसे क्वारेंटाइन किया गया है। हेल्थ विभाग की टीम 23 दिसंबर को सैंपल की कंफरमेट्री जांच करेगी। बता दें जिले में अंतिम कोरोना मरीज 25 जुलाई 2023 को मिला था।

संदिग्ध मरीज दुर्ग का रहनेवाला है। आरटीपीसीआर जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जिले में 25 मार्च 2020 को जिले में पहला कोरोना मरीज मिला था।

खुर्सीपार निवासी युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वह अरब से लौटा था। उसके बाद से अब तक जिले में 120753 मरीज मिल चुके हैं।

इनमें से 1916 मरीज की मौत हो चुकी है। उनमें से 118837 स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को मिले संदिग्ध मरीज से लगातार पूछताछ भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *