मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 29 दिसंबर को जशपुर और रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे।
मुख्यमंत्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11 बजे जशपुर जिले के ग्राम बगिया से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.10 बजे ग्राम तुर्री (बंदरचुवां) पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम के बाद पूर्वान्ह 11.50 बजे ग्राम बगिया लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री साय दोपहर 12.15 बजे ग्राम बगिया से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर रायगढ़ जिले के लैलूंगा तहसील के ग्राम भुईयापानी पहुंचेंगे और वहां अपरान्ह 2.30 बजे ‘प्रधानमंत्री जनमन योजना‘ के हितग्राहियों से चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री साय भुईयापानी से 2.40 बजे कार द्वारा रवाना होकर 2.45 बजे रायगढ़ जिले के ही ग्राम कमरगा पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह 3.35 बजे जशपुर जिले के ग्राम बगिया लौट आएंगे।