विकसित भारत के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन…

मुंगेली; युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी के निर्देशानुसार संगठन के बैनर तले माय भारत विकसित भारत 2047 विषय पर सुखनंदन महाविद्यालय मुंगेली में भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

जिले के विभिन्न स्थानों से आए युवा साथियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया व अपनी कल्पना 2047 का विकसित भारत का वर्णन अपने भाषण के मध्यम से सबके सामने रखा।

जिसमें सभी युवाओं ने अपना विचार प्रभावी तरीके से व्यक्त किया।

सभी को अपने विचार साझा करने के लिए निर्णायक मंडल के तरफ से 07 मिनट का समय दिया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति श्रीवास, द्वितीय स्थान सीमा मनहर एवं कमलेश्वरी बघेल तृतीय स्थान प्राप्त किए।

विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। विजेता प्रतिभागियों में से प्रथम रही प्रीति श्रीवास को राज्यस्तर पर जाने का मौका मिलेगा जहां राज्यस्तर पर होने वाले भाषण प्रतियोगिता में मुंगेली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा दुबे ने युवाओं को प्रेरित किया और उम्मीद जताई कि इस बार मुंगेली के युवा राज्य स्तर पर जिले की अद्वितीय उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 100000, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50000 रुपए और 2 युवाओं को तृतीय पुरस्कार के रूप में 25000 मिलेंगे। निर्णायक मंडल की टीम और संगठन के लोगों ने सभी सराहना की साथ ही उज्चल भविष्य की कामना किया गया।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र मुंगेली से अरुण साहू व नितेश मोहले का विशेष सहयोग रहा। महाविद्यालय के शिक्षकों में धर्मकांत चंद्राकार (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) व मनीष देवांगन समेत समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *