बच्चे की मौत के राज खोलेगी हत्यारिन मां, क्राइम सीन के लिए होटल ले गई पुलिस…

बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ पर अपने बच्चे का ही कत्ल करने का इल्जाम है।

कथित तौर सूचना सेठ ने गोवा के एक होटल में रहने के दौरान अपने चार साल के बच्चे का दम घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

अब पुलिस सूचना सेठ को क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए होटल ले गई है। पुलिस इस मर्डर की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है।

फिलहाल अपने ही बच्चे को मारने के आरोप में सूचना सेठ पुलिस कस्टडी में है। सूचना सेठ ने अपने बेटे की हत्या करने की बात को स्वीकारा नहीं है, वह अपनी बात पर कायम है कि उसने सुबह उसे मृत पाया था।

सूचना ने अभी तक इस बात का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है कि उसने बच्चे के शव को सूटकेस में क्यों छिपाया था?

होटल रूम से मिला चाकू, तौलिया और तकिया
पुलिस के मुताबिक, सेठ गोवा में जिस होटल में रुकी थी वहां से ये तीन चीजें बरामद हुईं। सूचना सेठ 6 जनवरी को इस होटल में चेक इन किया था और 8 जनवरी तक वहीं रुकी थी।

कथित तौर पर अपने बेटे की हत्या को अंजाम देने के बाद सूचना सेठ उसकी लाश को एक बैग में भर दिया और सोमवार को कर्नाटक भागने के लिए टैक्सी में सवार हो गई।

रिपोर्ट की मुताबिक, जब अपार्टमेंट के कर्मचारी कमरे की सफाई करने गए तो उन्हें तौलिए पर खून के धब्बे मिले। स्टाफ ने तुरंत पुलिस को बताया।

होटल के स्टाफ ने बताया कि सेठ एक बहुत ही भारी बैग अपने साथ ले गई थी, वहीं इस दौरान उसका बेटा नजर नहीं आया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि चार साल के बच्चे की कपड़े के टुकड़े या तकिए से दबाकर हत्या की गई थी।

पुलिस ने पहले कहा था कि आरोपी ने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की होगी और बाद में खून को रोकने के लिए तौलिये का इस्तेमाल किया होगा।

जब पुलिस ने खून के बारे में आरोपी से पूछा तो उसने इसे पीरियड्स का बहाना बना दिया। 

क्या था हत्या का मकसद
महिला के अपने चार साल के बेटे की हत्या क्यों की इसकी सटीक वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन, शुरुआती जांच में पता लगा है कि पति से तलाक के चल रहे केस में अदालत ने उसे आदेश दिया था कि वह बेटे की सप्ताह में एक बार उसके पिता से वीडियो कॉलिंग पर बात कराए।

इस फैसले के बाद महिला काफी नाराज और आहत थी। अधिकारी ने कहा, “हमें आरोपी की छह दिन की पुलिस हिरासत मिली है और हम उससे गहन पूछताछ करेंगे।”

जांच में जुटी है पुलिस
आरोपी पश्चिम बंगाल से है और उसने पुलिस को बताया कि वह और उसके पति अलग रहते हैं तथा उनके तलाक की कार्यवाही जारी है।

इस बीच पुलिस ने कहा कि आरोपी सूचना सेठ के बैग से ‘टिश्यू पेपर’ पर आइलाइनर से लिखा एक तुड़ा-मुड़ा नोट बरामद हुआ है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपने चार साल के बच्चे की अभिरक्षा को लेकर परेशान थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस बैग से बच्चे का शव बरामद किया गया है उसी बैग से मुड़ी-तुड़ी हालत में यह नोट मिला है। उन्होंने कहा, ”हम यह नहीं बता सकते कि इसमें क्या लिखा है लेकिन इससे ऐसे संकेत मिलते हैं कि वह बच्चे की अभिरक्षा को लेकर परेशान थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *