भिलाई में सुलभ शौचालय से पार्षद ले रही आर्थिक लाभ:भाजपा नेता ने संभागायुक्त से शिकायत कर की बर्खास्तगी की मांग…

भिलाई नगर निगम के वार्ड 49 की पार्षद एम लक्ष्मी के ऊपर पार्षद रहते हुए आर्थिक लाभ लेने का आरोप लगा है। भाजपा नेता ने संभागायुक्त से इस मामले की शिकायत की है।

भाजपा नेता जोगेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि पार्षद पद पर रहते हुए एम लक्ष्मी ने नगर निगम के कार्यों में निविदा के माध्यम से उजाला महिला स्व सहायता समूह में सचिव और संचालिका का पद पाया।

इसके बाद से वे जोन- 4 शिवाजी नगर में 38 सुलभ शौचालय का संचालन और संधारण का काम देखकर आर्थिक लाभ ले रही हैं।

भाजपा नेता जोगेंद्र शर्मा का आरोप है कि उनकी शिकायत के बाद आनन-फानन में इस समिति के सदस्यों ने 8 मई 2021 को बैक डेट में बैठक बुलाई।

इसके बाद राष्ट्रीय आजीविका मिशन नगर निगम भिलाई की नोट शीट पर कार्रवाई दिखाकर हेमलता कन्हाई की जगह पर एम उषा को अध्यक्ष और पूर्व सचिव ज्योति बिसाई, कोषाध्यक्ष एम सरिता को पदाधिकारी बनाए जाने का फैसला लेना दिखाया है।

वहीं इसके पहले सचिव एम लक्ष्मी पार्षद को हटाने का फैसला समिति की बैठक में नहीं लिया गया।

पाई गई ये बड़ी खामियां

शिकायतकर्ता ने संभागायुक्त को दिए पत्र में बताया है कि नगर निगम, भिलाई उजाला महिला स्व सहायता समूह को जिस बैंक खाता में भुगतान किया जा रहा है, उसका संचालन, आहरण वार्ड पार्षद के द्वारा किया जा रहा है।

6 मार्च 2020 से उजाला महिला स्व सहायता समूह के उचित मूल्य की दुकान (सार्वजनिक वितरण के तहत राशन वितरण) का काम भी वार्ड की पार्षद द्वारा किया जा रहा है।

नियम के खिलाफ किया जा रहा काम

भाजपा नेता ने बताया कि सक्षम प्राधिकारी के बगैर स्वीकृति 111 सामुदायिक शौचालय के संचालन और संधारण में किए गए 2 करोड़ 7 लाख 96 हजार रुपए की निविदा आमंत्रित की गई है।

यह नगरीय प्रशासन व विकास विभाग शासन की योजना के दिशा-निर्देश नियम (5) के विपरीत है।

संभागायुक्त ने दिया जांच कर कार्रवाई का आश्वासन

इस शिकायत के बाद संभागायुक्त ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। संभागायुक्त ने मामले की जांच के लिए भिलाई नगर निगम को पत्र लिखा है।

निगम की जांच रिपोर्ट के बाद ही इसमें कोई कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *