साप्ताहिक राशिफल (29-01-2024 से 04-02-2024)

प्रवीण नागिया (ज्योतिष सलाहकार):

मेष 
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और लाभ को लिए है। सप्ताह के प्रारंभ से ही आपको अपने कार्यों में मनचाही सफलता मिलती हुई नजर आएगी। अधिकारी वर्ग के साथ आपकी निकटता बढ़ेगी। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी तो वहीं व्यवसाय से जुड़े लोग अपने कामकाज का विस्तार करने की योजना को अमलीजामा पहनाते हुए नजर आएंगे। आप इस सप्ताह आपको अल्प परिश्रम से अधिक लाभ की प्राप्ति होगी। नए व्यवसाय को प्रारंभ करने की योजना पर भी काम कर सकते हैं। खास बात यह कि इस प्रयास में आपके मित्रगण और परिजनों का पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा। कुल मिलाकर आपके सारे काम आसानी से पूरे होते नजर आएंगे। घर के बड़े-बुजुर्ग के साथ संवाद करना आपके लिए श्रेयस्कर रहेगा। किसी वरिष्ठ की सलाह और मध्यस्थता से भूमि-भवन आदि से जुड़े विवाद दूर होंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। परिवार में भाई-बहन आदि के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। जीवनसाथी से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। विवाहित लोगों को संतान सुख की प्राप्ति संभव है। सेहत सामान्य बनी रहेगी। 

उपायः प्रतिदिन श्री हनुमान जी की पूजा में लाल पुष्प चढ़ाकर हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।

वृषभ
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सुख, संपत्ति और यश में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको कार्य विशेष के लिए सम्मानित किया जा सकता है। नौकरीपेशा लोगों की मनचाहे स्थान पर तबादले की मनोकामना पूरी होगी। पद में वृद्धि के पूरे योग बन रहे हैं तो वहीं बिजनेस करने वाले लोग किसी बड़े व्यावसायिक अनुबंध को कर सकते हैं। इस सप्ताह आप अपने कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। घर-गृहस्थी से जुड़े अधूरे काम पूरे होंगे। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से किसी पुरानी समस्या का हल निकालने में आप कामयाब होंगे। इस दौरान आप अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करने में कामयाब होंगे। किसी मांगलिक या धार्मिक कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। परिजनों के साथ सुखद समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों पर काम का दबाव कम रहेगा और कार्यक्षेत्र में अनुकूलता महसूस करेंगे। शासन-सत्ता से जुड़े लोगों से विशेष लाभ की प्राप्ति के योग बनेंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेेम संबंध में निकटता बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु को केसर का तिलक लगाकर पूजा करें तथा तुलसी अथवा चंदन की माला से ॐ नमो नारायण मंत्र का जप करें।

मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी काम को जल्दबाजी में करने बचना चाहिए अन्यथा आर्थिक और शारीरिक कष्ट मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में अपना कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने अथवा उसमें लापरवाही बरतने से बचना चाहिए अन्यथा आप अपने बाॅस के गुस्से का शिकार हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे। इस दौरान छोटी-मोटी बातों को तूल देने की बजाय अपने कार्य पर पूरा फोकस करना उचित रहेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। इस दौरान उनका मन अपने लक्ष्य से भटक सकता है। युवा वर्ग अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए नजर आएगा। इस दौरान संतान को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको सेहत संबंधी किसी भी कष्ट को नजरंदाज करने से बचना चाहिए अन्यथा आपको शारीरिक कष्ट मिल सकता है और उसे दूर करने के लिए आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। इस दौरान पेट से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में अपनी दिनचर्या और खानपान का विशेष ख्याल रखें। प्रेम-प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा सामाजिक बदनामी झेलनी पड़ सकती है। इस सप्ताह किसी पुराने संबंध को लेकर एक बार फिर आपके भीतर प्रेम भाव जाग सकता है। विवाहित लोगों को जीवनसाथी का सुख और पूरा सहयोग प्राप्त होगा। 

उपायः प्रतिदिन देवी दुर्गा की विधि-विधान से पूजा और उनकी चालीसा का पाठ और देवी के नर्वाण मंत्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै‘ का अधिक से अधिक जप करें।

कर्क 
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। यदि आप बेरोजगार हैं और इन दिनों नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इसे पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं पहले से कार्यरत लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानी से जूझना पड़ सकता है। कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी भावनाओं और क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति पर फोकस करना होगा, तभी मनचाही सफलता प्राप्ति के योग बनेंगे। इस सप्ताह आपका मन घर और बाहर दोनों जगह नहीं लगेगा। कार्य विशेष में अनिष्ट की आशंका से मन ग्रसित रहने के कारण आप अधिकांश समय खुद को परेशान पाएंगे। धन की आवक कम और खर्च की अधिकता बनी रहेगी। विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और कामुक विचार आपको अपने लक्ष्य से भटका सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के मध्य में कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान अपनी सेहत और सामान का विशेष ख्याल रखें। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में दूसरों की बातों पर ध्यान देने की बजाय अपने कार्य पर ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान भागदौड़ वाले कार्य की अधिकता रहेगी, जिसके चलते आप शारीरिक थकान महसूस करेंगे।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें। 

सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा परेशानियां और चिंता लिए रह सकता है। सप्ताह के प्रारंभ में नौकरीपेशा लोगों के सिर पर अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इस दौरान आपको छोटे से छोटे से काम को करने में अतिरिक्त समय लग सकता है। कामकाज के सिलसिले में आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। जिसके कारण आपके मन में थोड़ी हताशा रह सकती है। सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्कता रहेगी। इस सप्ताह किसी से अधिक अपेक्षा न रखें अन्यथा उपेक्षा होेने पर आपको दुख मिल सकता है। सिंह राशि के जातकों को दूसरों पर निर्भर होने की बजाय अपने कार्य को खुद बेहतर तरीके से समय पर पूरा करने का प्रयास करना उचित रहेगा। सिंह राशि के जातक इस सप्ताह पूर्वाग्रह रखते हुए किसी के प्रति शंका न पालें। किसी परिजन अथवा मित्रगण की गलतियों को भुलाकर दोबारा मिलजुलकर आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। भूमि-भवन से जुड़े विवाद को संवाद से दूर करने का प्रयास करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में जीविका के क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिसे भूलकर भी हाथ से न जाने दें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है। 

उपायः प्रतिदिन प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य की उपासना तथा आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या 
कन्या राशि के जातक इस सप्ताह अपने सोचे हुए कार्य को समय से पूरा करने में कामयाब होंगे। इस सप्ताह साथी-संगी और परिजन आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और लक्ष्य विशेष की प्राप्ति सहायक बनेंगे। सप्ताह के प्रारंभ में किसी मांगलिक अथवा धार्मिक कार्य में सहभागिता के योग बनेंगे। इस दौरान अचानक से किसी तीर्थ विशेष की यात्रा भी संभव है। नौकरीपेशा लोगों पर इस सप्ताह कामकाज का दबाव कम रहेगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी और आप पर आपके वरिष्ठ अधिकारियों की पूरी कृपा बरसेगी। राजनीति से जुड़े लोगों के पद में वृद्धि होगी। समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के मध्य में आप अपने परिवार से जुड़ी किसी बड़ी जिम्मेदारी को निभाने में कामयाब होंगे। इस दौरान संतान पक्ष से जुड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। यदि आप विदेश से जुड़े कारोबार या फिर वहां पर करियर के लिए प्रयासरत हैं तो इस राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। युवा वर्ग अपनी छुपी हुई प्रतिभा को उभारने में कामयाब होंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय ज्याादा शुभ और लाभप्रद साबित होगा। इस दौरान की गई बिजनेस की डील भविष्य में बड़े लाभ का कारण बनेगी। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी और लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपायः प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा तथा श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

तुला 
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। सप्ताह के प्रारंभ में ही आपको कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है। इस दौरान आपको अपने करियर और कारोबार से जुड़ा सुखद समाचार प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों की मनचाही जगह पर तबादले अथवा पदोन्नति की कामना पूरी हो सकती है। पदोन्नति से न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि समाज में भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के पूर्व में अपने कंपटीटर के साथ मुकाबला करना पड़ सकता है। हालांकि प्रतिस्पर्धा के बावजूद अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। सप्ताह के मध्य में व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद और लाभ के नए अवसर को प्रदान करने वाली साबित होगी। इस दौरान आप किसी नये लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास कर सकते हैं। किसी योजना में अटका हुआ धन प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के साधन बढ़ेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। घरेलू महिलाओं का मन पूजा-पाठ आदि में ज्यादा लगेगा। घर-परिवार में वरिष्ठ लोगों का आशीर्वाद बना रहेगा। इस सप्ताह आप अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक सुखद समय व्यतीत करेंगे। कुल मिलाकर परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेगी। 

उपायः प्रतिदिन पूजा में गायत्री मंत्र का एक माला पाठ करें तथा शुक्रवार के दिन कन्या को सफेद मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त करें।

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के जातक यदि इस सप्ताह आलस्य और अभिमान से बचते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति पर फोकस रखते हैं तो उन्हें मनचाही सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह लोगों को मिलाजुलाकर चलना आपके लिए हितकर साबित होगा। यदि आप किसी अचल संपत्ति को खरीदने या बेचने की योजना बना रहे हैं तो आपको इससे जुड़ी किसी भी डील को करने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय अवश्य लेनी चाहिए। आपकी यह मनोकामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। सप्ताह के मध्य में आप सुख-सुविधा से जुड़ा कोई बड़ा समान खरीद सकते हैं। इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के मध्य में किसी धार्मिक-मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध आपके लिए अधिक शुभता एवं लाभ लिए रहने वाला है। इस दौरान बेरोजगार लोगों को मनचाहे रोजगार की प्राप्ति हो सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में बाॅस से किसी कार्य विशेष के लिए शाबासी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभ साबित होगा। व्यवसाय में वृद्धि एवं लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों के लिए समय शुभ है। इस सप्ताह अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपायः प्रतिदिन श्री हनुमान जी की पूजा में गुड़ और चने का भोग लगाकर श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

मेष 
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और लाभ को लिए है। सप्ताह के प्रारंभ से ही आपको अपने कार्यों में मनचाही सफलता मिलती हुई नजर आएगी। अधिकारी वर्ग के साथ आपकी निकटता बढ़ेगी। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी तो वहीं व्यवसाय से जुड़े लोग अपने कामकाज का विस्तार करने की योजना को अमलीजामा पहनाते हुए नजर आएंगे। आप इस सप्ताह आपको अल्प परिश्रम से अधिक लाभ की प्राप्ति होगी। नए व्यवसाय को प्रारंभ करने की योजना पर भी काम कर सकते हैं। खास बात यह कि इस प्रयास में आपके मित्रगण और परिजनों का पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा। कुल मिलाकर आपके सारे काम आसानी से पूरे होते नजर आएंगे। घर के बड़े-बुजुर्ग के साथ संवाद करना आपके लिए श्रेयस्कर रहेगा। किसी वरिष्ठ की सलाह और मध्यस्थता से भूमि-भवन आदि से जुड़े विवाद दूर होंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। परिवार में भाई-बहन आदि के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। जीवनसाथी से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। विवाहित लोगों को संतान सुख की प्राप्ति संभव है। सेहत सामान्य बनी रहेगी। 

उपायः प्रतिदिन श्री हनुमान जी की पूजा में लाल पुष्प चढ़ाकर हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।

वृषभ
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सुख, संपत्ति और यश में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको कार्य विशेष के लिए सम्मानित किया जा सकता है। नौकरीपेशा लोगों की मनचाहे स्थान पर तबादले की मनोकामना पूरी होगी। पद में वृद्धि के पूरे योग बन रहे हैं तो वहीं बिजनेस करने वाले लोग किसी बड़े व्यावसायिक अनुबंध को कर सकते हैं। इस सप्ताह आप अपने कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। घर-गृहस्थी से जुड़े अधूरे काम पूरे होंगे। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से किसी पुरानी समस्या का हल निकालने में आप कामयाब होंगे। इस दौरान आप अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करने में कामयाब होंगे। किसी मांगलिक या धार्मिक कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। परिजनों के साथ सुखद समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों पर काम का दबाव कम रहेगा और कार्यक्षेत्र में अनुकूलता महसूस करेंगे। शासन-सत्ता से जुड़े लोगों से विशेष लाभ की प्राप्ति के योग बनेंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेेम संबंध में निकटता बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु को केसर का तिलक लगाकर पूजा करें तथा तुलसी अथवा चंदन की माला से ॐ नमो नारायण मंत्र का जप करें।

मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी काम को जल्दबाजी में करने बचना चाहिए अन्यथा आर्थिक और शारीरिक कष्ट मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में अपना कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने अथवा उसमें लापरवाही बरतने से बचना चाहिए अन्यथा आप अपने बाॅस के गुस्से का शिकार हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे। इस दौरान छोटी-मोटी बातों को तूल देने की बजाय अपने कार्य पर पूरा फोकस करना उचित रहेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। इस दौरान उनका मन अपने लक्ष्य से भटक सकता है। युवा वर्ग अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए नजर आएगा। इस दौरान संतान को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको सेहत संबंधी किसी भी कष्ट को नजरंदाज करने से बचना चाहिए अन्यथा आपको शारीरिक कष्ट मिल सकता है और उसे दूर करने के लिए आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। इस दौरान पेट से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में अपनी दिनचर्या और खानपान का विशेष ख्याल रखें। प्रेम-प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा सामाजिक बदनामी झेलनी पड़ सकती है। इस सप्ताह किसी पुराने संबंध को लेकर एक बार फिर आपके भीतर प्रेम भाव जाग सकता है। विवाहित लोगों को जीवनसाथी का सुख और पूरा सहयोग प्राप्त होगा। 

उपायः प्रतिदिन देवी दुर्गा की विधि-विधान से पूजा और उनकी चालीसा का पाठ और देवी के नर्वाण मंत्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै‘ का अधिक से अधिक जप करें।

कर्क 
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। यदि आप बेरोजगार हैं और इन दिनों नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इसे पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं पहले से कार्यरत लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानी से जूझना पड़ सकता है। कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी भावनाओं और क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति पर फोकस करना होगा, तभी मनचाही सफलता प्राप्ति के योग बनेंगे। इस सप्ताह आपका मन घर और बाहर दोनों जगह नहीं लगेगा। कार्य विशेष में अनिष्ट की आशंका से मन ग्रसित रहने के कारण आप अधिकांश समय खुद को परेशान पाएंगे। धन की आवक कम और खर्च की अधिकता बनी रहेगी। विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और कामुक विचार आपको अपने लक्ष्य से भटका सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के मध्य में कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान अपनी सेहत और सामान का विशेष ख्याल रखें। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में दूसरों की बातों पर ध्यान देने की बजाय अपने कार्य पर ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान भागदौड़ वाले कार्य की अधिकता रहेगी, जिसके चलते आप शारीरिक थकान महसूस करेंगे।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें। 

सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा परेशानियां और चिंता लिए रह सकता है। सप्ताह के प्रारंभ में नौकरीपेशा लोगों के सिर पर अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इस दौरान आपको छोटे से छोटे से काम को करने में अतिरिक्त समय लग सकता है। कामकाज के सिलसिले में आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। जिसके कारण आपके मन में थोड़ी हताशा रह सकती है। सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्कता रहेगी। इस सप्ताह किसी से अधिक अपेक्षा न रखें अन्यथा उपेक्षा होेने पर आपको दुख मिल सकता है। सिंह राशि के जातकों को दूसरों पर निर्भर होने की बजाय अपने कार्य को खुद बेहतर तरीके से समय पर पूरा करने का प्रयास करना उचित रहेगा। सिंह राशि के जातक इस सप्ताह पूर्वाग्रह रखते हुए किसी के प्रति शंका न पालें। किसी परिजन अथवा मित्रगण की गलतियों को भुलाकर दोबारा मिलजुलकर आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। भूमि-भवन से जुड़े विवाद को संवाद से दूर करने का प्रयास करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में जीविका के क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिसे भूलकर भी हाथ से न जाने दें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है। 

उपायः प्रतिदिन प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य की उपासना तथा आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या 
कन्या राशि के जातक इस सप्ताह अपने सोचे हुए कार्य को समय से पूरा करने में कामयाब होंगे। इस सप्ताह साथी-संगी और परिजन आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और लक्ष्य विशेष की प्राप्ति सहायक बनेंगे। सप्ताह के प्रारंभ में किसी मांगलिक अथवा धार्मिक कार्य में सहभागिता के योग बनेंगे। इस दौरान अचानक से किसी तीर्थ विशेष की यात्रा भी संभव है। नौकरीपेशा लोगों पर इस सप्ताह कामकाज का दबाव कम रहेगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी और आप पर आपके वरिष्ठ अधिकारियों की पूरी कृपा बरसेगी। राजनीति से जुड़े लोगों के पद में वृद्धि होगी। समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के मध्य में आप अपने परिवार से जुड़ी किसी बड़ी जिम्मेदारी को निभाने में कामयाब होंगे। इस दौरान संतान पक्ष से जुड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। यदि आप विदेश से जुड़े कारोबार या फिर वहां पर करियर के लिए प्रयासरत हैं तो इस राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। युवा वर्ग अपनी छुपी हुई प्रतिभा को उभारने में कामयाब होंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय ज्याादा शुभ और लाभप्रद साबित होगा। इस दौरान की गई बिजनेस की डील भविष्य में बड़े लाभ का कारण बनेगी। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी और लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपायः प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा तथा श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

तुला 
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। सप्ताह के प्रारंभ में ही आपको कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है। इस दौरान आपको अपने करियर और कारोबार से जुड़ा सुखद समाचार प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों की मनचाही जगह पर तबादले अथवा पदोन्नति की कामना पूरी हो सकती है। पदोन्नति से न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि समाज में भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के पूर्व में अपने कंपटीटर के साथ मुकाबला करना पड़ सकता है। हालांकि प्रतिस्पर्धा के बावजूद अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। सप्ताह के मध्य में व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद और लाभ के नए अवसर को प्रदान करने वाली साबित होगी। इस दौरान आप किसी नये लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास कर सकते हैं। किसी योजना में अटका हुआ धन प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के साधन बढ़ेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। घरेलू महिलाओं का मन पूजा-पाठ आदि में ज्यादा लगेगा। घर-परिवार में वरिष्ठ लोगों का आशीर्वाद बना रहेगा। इस सप्ताह आप अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक सुखद समय व्यतीत करेंगे। कुल मिलाकर परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेगी। 

उपायः प्रतिदिन पूजा में गायत्री मंत्र का एक माला पाठ करें तथा शुक्रवार के दिन कन्या को सफेद मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त करें।

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के जातक यदि इस सप्ताह आलस्य और अभिमान से बचते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति पर फोकस रखते हैं तो उन्हें मनचाही सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह लोगों को मिलाजुलाकर चलना आपके लिए हितकर साबित होगा। यदि आप किसी अचल संपत्ति को खरीदने या बेचने की योजना बना रहे हैं तो आपको इससे जुड़ी किसी भी डील को करने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय अवश्य लेनी चाहिए। आपकी यह मनोकामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। सप्ताह के मध्य में आप सुख-सुविधा से जुड़ा कोई बड़ा समान खरीद सकते हैं। इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के मध्य में किसी धार्मिक-मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध आपके लिए अधिक शुभता एवं लाभ लिए रहने वाला है। इस दौरान बेरोजगार लोगों को मनचाहे रोजगार की प्राप्ति हो सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में बाॅस से किसी कार्य विशेष के लिए शाबासी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभ साबित होगा। व्यवसाय में वृद्धि एवं लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों के लिए समय शुभ है। इस सप्ताह अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपायः प्रतिदिन श्री हनुमान जी की पूजा में गुड़ और चने का भोग लगाकर श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

धनु 
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह हारिए न हिम्मत, बिसारिए न राम’ का मंत्र हमेशा याद रखना होगा क्योंकि इस हफ्ते आपको जीवन से जुड़ी हुई तमाम बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य थोड़े देरी से पूरे होंगे और उसमें आपको तमाम तरह की अड़चन आ सकती है। कामकाज में मिलने वाली सफलता में देरी और उसमें धीमी गति के कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। इस सप्ताह धन की आवक तो होगी, लेकिन खर्च की उससे ज्यादा अधिकता रहेगी। यदि आपके सगे-संबंधी अथवा प्रियजन किसी बात को लेकर नाराज चल रहे हैं तो आपको खुद पहल करके संवाद करना चाहिए। अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए रिश्तों में सुधार लाने का प्रयास करना उचित रहेगा। इस सप्ताह आपका विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपको सही समय आने का इंतजार करना होगा अन्यथा बनती बात बिगड़ सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध को लेकर परिजनों के साथ विवाद होने की आशंका बनी रहेगी। इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। धनु राशि के जातकों को पेट संबंधी समस्या पैदा हो सकती है। ऐसे में अपने खानपान एवं दिनचर्या का खूब ख्याल रखें। 

उपायः प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु और केले के पेड़ की पूजा तथा नारायण कवच का पाठ करें।

मकर 
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और लाभ को लिए हुए है। सप्ताह के प्रारंभ में घर-परिवार के किसी प्रिय सदस्य की सफलता से आपके मान-सम्मान और सुख में वृद्धि होगी। घर में धार्मिक एवं मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। इस सप्ताह सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से कोई बड़ा काम पूरा होगा। भूमि-भवन से जुड़े विवाद दूर होंगे। अचल संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। सप्ताह के मध्य में आपके द्वारा लिए गये उचि निर्णय की परिजन तारीफ करेंगे। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आप अपनी नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो आपकी यह मनोकामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। हालांकि इस संबंध में कोई भी निर्णय को लेने से पहले स्वयं के चिंतन-मंथन के साथ शुभचिंतकों की सलाह लेना भी उचित रहेगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी और आप अपनी बुद्धि और विवेक के बल से विरोधियों पर विजय प्राप्त करेंगे। व्यवसाय में लाभ और वृद्धि के योग हैं। साज-सज्जा से जुड़े कारोबार करने वालों को विशेष लाभ की प्राप्ति संभव है। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा। इस सप्ताह आपका अपने पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। लोग आपकी जोड़ी की तारीफ करेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो आपकी सेहत कुल मिलाकर सामान्य बनी रहेगी। 

उपायः प्रतिदिन हनुमत साधना एवं श्री हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें। 

कुंभ 
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में शार्टकट लेने और नियम-कानून को तोड़ने से बचना चाहिए अन्यथा उन्हें आर्थिक नुकसान झेलने के साथ शारीरिक एवं मानसिक कष्ट भी झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के प्रारंभ में संतान से जुड़ी कोई बड़ी समस्या आपकी चिंता का कारण बनेगी। इस दौरान आपको घर और बाहर अपने प्रियजनों का सहयोग और समर्थन कम मिल पाएगा। ऐसे में आपको दूसरों के भरोसे रहने की बजाय अपने कार्य को समय पर बेहतर तरीके से करने का प्रयास करना चाहिए। नौकरीपेशा लोग अपने काम में लापरवाही बरतने से बचें अन्यथा आपको अपने सीनियर के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। इस दौरान भावना में बहकर कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचें। सप्ताह के मध्य में परिवार के किसी बुर्जुग सदस्य की सेहत आपकी चिंता का कारण बनेगी। हालांकि आपको स्वयं की भी सेहत का विशेष ख्याल रखना चाहिए क्योंकि इस दौरान आप मौसमी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। पुरानी बीमारी दोबारा से उभरने की भी आशंका है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके सिर पर अचानक से कुछ एक बड़े खर्च आ सकते हैं। इस दौरान आपको अपने करियर और कारोबार में किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचना चाहिए। प्रेम संबंध में किसी भी प्रकार के दिखावे से बचें अन्यथा आपको अपमानित होना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं का कद्र करें। 

उपायः प्रतिदिन बेलपत्र अथवा शमीपत्र चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा तथा शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें। 

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ साबित होगा। इस सप्ताह कार्य विशेष में सफलता पाने के लिए छल-बल आदि सभी चीजों का प्रयोग करेंगे। खास बात यह कि आपके द्वारा किए गये प्रयास सफल भी साबित होंगे। कार्यक्षेत्र में आप पर सीनियर और जूनियर दोनों मेहरबान रहेंगे। सप्ताह के प्रारंभ में आपको कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस सप्ताह कारोबार में बड़े आर्थिक लाभ के योग बनेंगे। बाजार में फंसा हुआ धन प्रयास करने पर निकल सकता है। कारोबार में विस्तार की योजना साकार होती नजर आएंगी। विद्यार्थी वर्ग शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता में बड़ी सफलता की प्राप्ति के योग बनेंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभ रहेगा। यह समय धन और मान-सम्मान अर्जित करने की दृष्टि से अत्यंत शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। आपकी मुलाकात किसी प्रभावी व्यक्ति से होगी। जिसकी मदद से भविष्य में लाभ की योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। यदि किसी बात को लेकर आपका लव पार्टनर नाराज चल रहा था तो किसी मित्र की मदद से सारी गलतफहमियां दूर होंगी और एक बार फिर से आपके रिश्ते पटरी पर आ जाएंगे। जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। 

उपायः प्रतिदिन माथे पर केसर का तिलक लगाएं और पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *