मासिक दुर्गा अष्टमी आज, नोट करें पूजाविधि और शुभ मुहूर्त…

प्रवीण नागिया (ज्योतिष सलाहकार):

हिंदू धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का विशेष महत्व होता है। हर महीने में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाता है।

यह दिन मां दुर्गा को समर्पित होता है। इस दिन पुर विधि-विधान से मां दुर्गा की आराधना की जाती है। आज मासिक दुर्गाष्टमी का पावन पर्व मनाया जाएगा।

मां दुर्गा की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आइए जानते हैं मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा- विधि और शुभ मुहूर्त-     

फाल्गुन, शुक्ल अष्टमी  
प्रारम्भ – 09:38 पी एम, मार्च 16
समाप्त – 09:52 पी एम, मार्च 17

आज के शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 05:19 ए एम से 06:14 ए एम
प्रातः सन्ध्या- 05:47 ए एम से 07:09 ए एम
अभिजित मुहूर्त- कोई नहीं
विजय मुहूर्त- 02:02 पी एम से 02:43 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05:25 पी एम से 05:53 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 05:28 पी एम से 06:50 पी एम
अमृत काल- 06:23 पी एम से 07:54 पी एम
निशिता मुहूर्त- 11:51 पी एम से 12:46 ए एम, दिसम्बर 21
रवि योग- 10:58 पी एम से 07:09 ए एम, दिसम्बर 21

माँ दुर्गा पूजा-विधि 
1- स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें
2- माता दुर्गा का जलाभिषेक करें
3- माँ दुर्गा का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें
4- अब माता को लाल चंदन, सिंदूर, शृंगार का समान और लाल पुष्प अर्पित करें
5- मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें
6- पूरी श्रद्धा के साथ माता दुर्गा की आरती करें
7- माता को भोग लगाएं
8- अंत में क्षमा प्रार्थना करें

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *